Poco M3 launch in India on February 2: पोको (Poco) अपना नया स्मार्टफोन Poco M3 भारत में 2 फरवरी को लॉन्च करने जा रहा है। पोको एम3 का हाल ही मे टीजर वीडियो जारी हुआ है, जो इस फोन की लॉन्चिंग को कंफर्म करता है। पोको के इस फोन को बीते साल नवंबर में ग्लोबली पेश किया गया था। Poco M3 का प्राइस 10 हजार रुपये 11 हजार रुपये के बीच हो सकता है। यह फोन रेडमी (Redmi), रियलमी (Realme) और सैमसंग (Samsung) के बजट फोन को कड़ी टक्कर देगा।

वीडियो टीजर से संकेत मिले हैं कि यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट में प्राप्त होगा, जो ब्लू, ब्लैक और येलो होंगे। बताते चलें कि पोको अब शाओमी से अलग हो चुका है।

इन फोन को मिलेगी टक्कर
पोको का यह अपकमिंग मोबाइल फोन भारतीय मोबाइल बाजार में मौजूद कई फोन को कड़ी टक्कर देगा और कई मायनों में उन्हें पछाड़ेगा भी। पोको एम3 का यह फोन रियलमी सी15, 64जीबी (Realme C15,64GB), सैमसंग गैलेक्सी ए10एस, 32जीबी (Samsung Galaxy A10s, 32GB), रेडमी 9 प्राइम, 64जीबी (Redmi 9 Prime, 64GB) से मुकाबला करेगा।

Poco M3 संभावित स्पेसिफिकेशन
पोको एम3 के स्पेसिफिकेशन की भारत में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह फोन ग्लोबली लॉन्च हो चुका है और ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसके फीचर्स लगभग उसी के जैसे होंगे। पोको एम3 में 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 ग्लास दिया है।

इस फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 662 चिपसेट के साथ आएगा, जो एंड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। साथ ही इसमें कई मल्टीपल स्टोरेज के विकल्प देखे जा सकते हैं, जो 64जीबी और 128जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की भी सुविधा होगी। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी होगी, जो 18वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।

Poco M3 कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर तीन कैमरों का सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा जो डेप्थ सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।