Flipkart Big Diwali Sale: इस फेस्टिव सीज़न को और भी खास बनाने के लिए एक बार फिर से फ्लिपकार्ट अपनी बिग दिवाली सेल ला रही है। आगामी Flipkart Sale 8 नवंबर से शुरू होगी और सेल 13 नवंबर तक लाइव रहेगी। सेल के दौरान Poco M2, Realme Narzo 20 Pro के अलावा Redmi 9i और Realme C3 जैसे स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी छूट दी जाएगी।
इस बार मिलाया इन बैंकों के साथ हाथ: Flipkart ने सेल के लिए इस बार कई बैंक्स के साथ हाथ मिलाया है जिसमें सिटी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक आदि शामिल हैं। इन बैंक्स के क्रेडिट व डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए सेल कब से? जानिए
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की हर बार की तरह इस बार भी Flipkart Plus मेंबर्स को ‘बिग दिवाली सेल’ का एक्सेस 7 नवंबर दोपहर 12 बजे यानी एक दिन पहले से प्राप्त होगा।
Flipkart Big Diwali Sale: इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकेंगे सस्ते में
Realme Narzo 20 Pro: Big Diwali Sale में रियलमी नार्जो 20 प्रो को 1000 रुपये सस्ते में बेचा जाएगा। छूट के बाद इस फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Poco M2: Flipkart Sale के दौरान पोको एम2 स्मार्टफोन पर भी 1000 रुपये की छूट होगी। डिस्काउंट के बाद इस फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट को 9,999 रुपये , वहीं फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में भी कटौती की जाएगी।
Redmi 9i: इस Redmi Mobile फोन पर सेल में 300 रुपये की कटौती की जाएगी। कटौती सिर्फ 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए ही होगी। सेल के दौरान फोन को 8,999 रुपये में खरीदी के लिए उपलब्ध होगा। बता दें की इस फोन की असल कीमत 9,299 रुपये है।
ये भी पढ़ें- Micromax In Note 1 vs Redmi Note 9: कीमत में है 500 रुपये का फर्क, जानें फीचर्स के मामले में कौन है ज्यादा ‘पावरफुल’
Realme C3: इस Realme Mobile फोन पर भी 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Airtel Offer: 3 महीने के लिए एयरटेल यूज़र्स को फ्री मिल रहा YouTube Premium, ऐसे उठाएं फायदा
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा भी कई अन्य मोबाइल्स को 8 नवंबर से शुरू होने वाली Flipkart Sale में डिस्काउंट और शानदार ऑफर्स के साथ बेचा जाएगा।