upcoming smartphones 2020, Poco M2 Pro launch date: हैंडसेट निर्माता कंपनी Poco भारत में 7 जुलाई को अपने नए स्मार्टफोन (new smartphones 2020) पोको एम2 प्रो को लॉन्च करने वाली है। पोको इंडिया ने ट्वीट कर लॉन्च तारीख से पर्दा उठाया है।
Poco X2 स्मार्टफोन के बाद Poco M2 Pro कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन होगा। फोन की खासियत की बात करें तो जैसा Redmi Note 9 Pro Max के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है ठीक उसी तरह का कैमरा मॉड्यूल इस नए Poco Mobile के टीज़र में भी नज़र आ रहा है।
इसका मतलब ये आगामी पोको स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की पोको ब्रांड का ये फोन Flipkart एक्सक्लूसिव होगा। फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट से पता चला है की फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
ऐसी अफवाहें हैं की पोको एम2 प्रो स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया जा सकता है। पोको इंडिया ने ट्वीट कर बताया की 7 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च इवेंट शुरू होगा।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आगामी Poco Smartphone के लिए Flipkart पर अलग से माइक्रोसाइट भी बनाई गई है। माइक्रोसाइट पर फोन के पिछले हिस्से को दिखाया गया है।
Poco M2 Pro Specifications (संभावित)
पिछले महीने पोको एम2 प्रो स्मार्टफोन बीआईएस वेबसाइट पर मॉडल नंबर M2003J6CI के साथ देखा गया था। इससे पहले समान मॉडल नंबर ब्लूटूथ एसआईजी और वाई-फाई एलायंस साइट पर भी स्पॉट किया गया था।
इन दो साइट से संकेत मिला था की नया फोन ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट से फिलहाल अन्य कोई भी जानकारी तो सामने नहीं आई है।