Poco F5 vs Poco F4: Poco F5 को हाल ही में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। F-Series फोन होने के चलते पोको एफ5 की सबसे अहम खासियत है- इसकी दमदार परफॉर्मेंस। Poco F5 को भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किा गया है। जबकि पिछले Poco F4 को स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया था। हम आपको बता रहे हैं कि लेटेस्ट पोको स्मार्टफोन Poco F5 कंपनी के पिछले Poco F4 की तुलना में किस तरह अलग है? जानें इन दोनों फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Poco F5 Vs Poco F4 Design

पोको एफ5 स्मार्टफोन निश्चित तौर पर पिछले जेनरेशन की तुलना में बड़ा अपग्रेड है। पोको एफ4 की तुलना में नया एफ5 थोड़ा हल्का है और इसका रियर पैनल ज्यादा कलरफुल है। इसके किनारे कर्व्ड हैं। इसके अलावा दोनों फोन के बिल्ड मटीरियल में फर्क भी है। Poco F5 प्लास्टिक का बना है जबकि पोको एफ4 को ग्लास बैक पैनल के साथ लॉन्च किया गया था। F5 में IP53 रेटिंग मिलती है। और इसमें पिछले हैंडसेट की तरह ही फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।

Poco F5 Vs Poco F4 Display

पोको एफ5 में 6.67 इंच AMOLED (POLED) डिस्प्ले दी गई है जो 1080 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है और प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है और यह HDR10+ व डॉल्बी विज़न प्लेबैक सपोर्ट करती है। फोन को बेहद स्लिम बेज़ल के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं Poco F4 में ज्यादा ब्राइट E4 AMOLED पैनल दिया गया है। स्क्रीन 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है।

Poco F5 Vs Poco F4 Processor, cooling

पोको एफ5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। पोको के इस फोन में बड़ा 3,725mm2 वैपॉर कूलिंग सेटअप दिया गया है। वहीं पोको एफ4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। Poco F5 ने AnTuTu पर 9,32,739 जबकि एफ4 ने 7,07,198 स्कोर किया।

Poco F5 Vs Poco F4 Battery, Charging

पोको एफ5 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। वहीं पोको एफ4 को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Poco F5 Vs Poco F4 Cameras

पोको एफ5 में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। Poco F5 से 30fps पर 4K में रिकॉर्डिंग की जा सकती है जबकि पोको एफ4 से 60fps पर 4K रिकॉर्डिंग संभव है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको एफ5 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट जबकि पोको एफ4 में 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।

Poco F5 Vs Poco F4 Price in India

पोको एफ5 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। पोको एफ4 की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 33,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।