Poco F5 Price in India: Poco ने हाल ही में अपने Poco F5 और Poco F5 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। पोको के इन दोनों स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, भारत में कंपनी ने सिर्फ पोको एफ5 स्मार्टफोन को ही उपलब्ध कराया था। पोको का यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Plus Gen 2 चिपसेट के साथ आता है। अब Poco के इस स्मार्टफोन को भारत में बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया गया है। जानें पोको एफ5 की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Poco F5 price in India

पोको एफ5 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस कार्बन ब्लैक, स्नोस्टॉर्म व्हाइट और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में आता है।

Poco F5 स्मार्टफोन दो साल की वारंटी के साथ आता है। ICICI, HDFC, Axis और SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। लॉयल्टी बोनस के तह पोको स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

Poco F5 specifications

पोको एफ5 स्मार्टफोन में 6.67 इंच OLED फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Plus Gen 2 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम/12 जीबी रैम दी गई है। स्मार्टफोन में 7 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Poco F5 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। हैंडसेट में दो साल के लिए ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड और तीन साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट देने का दावा किया गया है।