Poco C71 Launched: पोको ने वादे के मुताबिक, भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको सी71 लॉन्च कर दिया है। पोको का यह लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन 7000 रुपये से कम में आता है और इसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं। सबसे खास बात है कि सस्ते Poco C71 स्मार्टफोन में महंगे iPhone 16 जैसी डिजाइन मिलती है। पोको के इस लेटेस्ट फोन में 5200mAh बड़ी बैटरी, 12GB तक डायनमिक रैम और 32MP डुअल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें पोको के इस हैंडसेट में क्या-कुछ है खास? कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…
Poco C71 Price, Offers
पोको सी71 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,499 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। Exclusive Airtel Offer के तहत फोन को 5,999 में खरीदा जा सकता है। 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे लाइव होने पर एयरटेल यूजर्स को ये स्पेशल बेनेफिट्स मिलेंगे। नया फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
Poco C71 Features
पोको सी71 स्मार्टफोन में 6.88 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। अल्ट्रा-स्मूथ और अल्ट्रा-सेफ स्क्रीन TÜV Rheinland Triple Certified Eye Protection के साथ आती है। Wet Touch Display के साथ यूजर्स इस फोन को हल्की बारिश या भीगे हाथों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। स्लीक और स्टायलिश डिजाइन वाले इस हैंडसेट की मोटाई महज 8.26mm है। यह फोन देखने में iPhone 16 जैसी झलक देता है। पोको का यह फोन गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर में मिलता है।
फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। पोको सी71 में स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस आदि मिलते हैं।
पोको सी71 स्मार्टफोन में 12GB तक डायनमिक रैम फीचर दिया गया है। फोन में ऐंड्रॉयड 15 दिया गया है। सीमलेस मल्टीटास्किंग के लिए पोको के इस सस्ते फोन में 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।
Poco C71 को पावर देने के लिए 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 32 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन IP52 स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंस फीचर के साथ आता है।