Poco C61 Launched: पोको ने भारत में अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफो Poco C61 का स्पेशल एयरटेल एडिशन लॉन्च कर दिया है। Poco C61 Airtel Edition को रेगुलर वेरियंट की तुलना में कम दाम पर उपलब्ध कराया गया है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है नया फोन सिर्फ एयरटेल सिम कार्ड (Airtel Sim Card) के साथ ही काम करेगा। पोको सी61 में 5000mAh बैटरी और डुअल रियर कैमरे जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बतते हैं नए पोको सी61 एयरटेल एडिशन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

POCO C61 Airtel Edition Price

पोको सी61 एयरटेल एडिशन को भारत में 5,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। पोको का यह फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस की बिक्री 17 जुलाई, दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की करोड़ों में है संपत्ति, एक कथा करने की फीस इतनी, जानें नेट वर्थ

ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन को 5 प्रतिशत कैशबैक के साथ 5,699 रुपये में लिया जा सकता है। बता दें कि पोको सी61 के रेगुलर वेरियंट को 6,499 रुपये में बेचा जाता है। 

POCO C61 Airtel Edition Features, Specifications

पोको सी61 एयरटेल एडिशन में सभी फीचर्स रेगुलर वेरियंट वाले ही दिए गए हैं। नए एयरटेल एडिशन में 6.71 इंच IPS LCD डिस्प्ले, एचडी+ रेजॉलूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाली स्क्रीन मिलती है। डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर मिलता है। 

Poco C61 में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और 0.08 मेगापिक्सल ऑग्जिलियरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।  POCO C61 Airtel Edition को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में आता है। 

पोको का यह स्मार्टफोन 4G-ओनली डिवाइस है और 5G सपोर्ट नहीं करता। फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।