Poco C55 First Sale: पोको सी55 स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। Poco C55 की बिक्री आज (28 फरवरी 2023) से देश में शुरू होगी। लेटेस्ट C-Series फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 6GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा पोको का यह फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ आता है। जानें नए Poco फोन की कीमत, सेल से जुड़ी सारी जानकारी…

POCO C55 Price in India

पोको सी55 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 10,999 रुपये में आता है। आज होने वाली सेल में पोको के 4 जीबी रैम वेरियंट पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा बैंक ऑफर के साथ भी 500 रुपये का और डिस्काउंट पाया जा सकता है। जिसका मतबल है कि यह वेरियंट ग्राहकों को 8,499 रुपये में मिल जाएगा।

वहीं 6 जीबी रैम वेरियंट को बैंक कार्ड के साथ 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। इस छूट के बाद फोन की प्रभावी कीमत 9,999 रुपये रह जाती है। हैंडसेट की बिक्री 28 फरवरी को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

POCO C55 Specifications

पोको सी55 स्मार्टफोन में 6.71 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ (720 × 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर बीच में वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है।

लेटेस्ट C-Series स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU दिया गया है। फोन में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज और 6GB तक रैम ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 5GB तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI के साथ आते हैं।

पोको सी55 स्मार्टफोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आता है और स्प्लैश रेजिस्टेंट है।

पोको सी55 स्मार्टफोन पावर ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन और कूल ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसका डाइमेंशन 168.76 × 76.41 × 8.77mm और वज़न करीब 192 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन ड्यूल सिम, 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Poco C55 बजट हैंडसेट को बाजार में पहले से मौजूद Realme C33, Moto G22, Redmi 10, Infinix Hot 12 Pro और Samsung Galaxy F13 जैसे स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी।