Poco C31 स्मार्टफोन को सितंबर, 2021 में लॉन्च किया गया था। अब पोको के इस किफायती फोन को Flipkart Big Billion Days 2022 Sale में छूट के साथ खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ में पोको सी31 को सबसे किफायती ट्रिपल रियर कैमरा फोन के तौर पर उपलब्ध कराया गया है। इस फोन को 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। आपको बताते हैं पोको सी31 के बारे में सबकुछ…

Poco C31 Price, Offers

पोको सी31 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 8,499 रुपये की जगह 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,499 रुपये में खरीदने का मौका है। इस वेरियंट को 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन को शैडो ग्रे और रॉयल ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

बात करें ऑफर्स की तो यह फोन 5,900 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर में लिया जा सकता है। हैंडसेट पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।

Poco C31 Specifications

पोको सी31 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि फोन सिंगल फुल चार्ज में 540 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम, 30 घंटे तक ई-लर्निंग, 34 घंटे तक VoLTE कॉलिंग, 10 घंटे तक गेमिंग और 91 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक टाइम ऑफर करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। रियर पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और दो मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। कैमरा, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, HDR, AI पोर्ट्रेट मोड, फेस रिकग्निशन, AI सीन डिटेक्शन और नाइट मोड सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पोको सी31 में 6.53 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम दी गई है। हैंडसेट में 64 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल VoLTE और VoWiFi, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।