Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में WhatsApp Channels फीचर रोल आउट होने की जानकारी दी थी। इसके बाद कई बड़े सेलिब्रिटीज, ऑर्गनाइजेशन, लीडर्स ने व्हाट्सऐप चैनल ज्वॉइन किया था ताकि उनके फॉलोअर्स को व्हाट्सऐप पर भी अपडेट मिल सके। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भी व्हाट्सऐप चैनल्स पर फॉलो किया जा सकता है। जी हां, पीएम मोदी भी व्हाट्सऐप चैनल्स पर आ गए हैं।

बता दें कि WhatsApp Channels पर पीएम को फॉलो किया जा सकता है। और उनसे जुड़ी हर अपडेट आप चैनल पर पा सकते हैं। इस फीचर की सबसे खास बात है कि कोई भी यूजर आसानी से बड़ी संख्या में अपने सब्सक्राइबर्स से एक साथ जुड़ सकता है। व्हाट्सऐप का यह लेटेस्ट फीचर वन-वे ब्रॉडकास्टिंग चैनल के तौर पर काम करता है।

ज़ाहिर है कि पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। खासतौर पर X (twitter) पर उनके फॉलोअर्स उनसे जुड़ी हर जानकारी लगातार पाते रहते हैं। व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है और भारत में सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। पीएम मोदी का व्हाट्सऐप चैनल पर आने की एक और वजह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। व्हाट्सऐप चैनल के साथ पीएम अपने फॉलोअर्स को एक साथ आसानी से हर अपडेट से वाकिफ़ करा सकते हैं।

पीएम मोदी के WhatsApp channel को ज्वॉइन करने का तरीका

  • -सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड या iOS फोन में व्हाट्सऐप खोलें और फिर Chats के पास बने Updates टैब में जाएं

-इसके बाद Channels के नीचे दिख रहे Find Channels ऑप्शन के आगे see all पर टैप करें

-फिर search आइकन में जाकर Narendra Modi सर्च करें

-अब आपको पीएम मोदी के आगे दिख रहे + आइकन पर टैप करना होगा।अब पीएम मोदी का व्हाट्सऐप चैनल ओपन हो जाएगा। फिर सबसे ऊपर दिख रहे Follow ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद आपको पीएम के चैनल पर होने वाली सभी अपडेट मिलने लगेगी।

गौर करने वाली बात है कि अभी तक पीएम मोदी के व्हाट्सऐप चैनल पर 6.79 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं।

WhatsApp Channels क्या है?

व्हाट्सऐप चैनल एडमिन्स के लिए एक वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है जिसके जरिए टेक्स्ट, फोटोज, वीडियो, स्टिकर्स और पोल भेजे जा सकते हैं। व्हाट्सऐप चैनल्स के जरिए यूजर्स अपडेट शेयर करने के साथ अपने फॉलोअर्स को कनेक्ट कर सकते हैं। व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप से भी Channels को एक्सेस किया जा सकता है। अगर आपके पास व्हाट्सऐप अकाउंट है तो लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें। इसके अलावा अपने चैनल को और ज्यादा सिक्यॉर करने व चैनल क्रिएट करने के लिए व्हाट्सऐप अकाउंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें।