PM Modi AC Yojana 2025 News: पीएम मोदी एसी योजना 2025 लॉन्च होने के कई दावे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर हो रहे क्लेम के मुताबिक, मोदी सरकार ने एक नई स्कीम PM Modi AC Yojana 2025 लॉन्च की है जिसके तहत जनता को फ्री AC यानी एयर कंडीशनर बांटे जा रहे हैं। वायरल मैसेज के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति स्कीम के लिए रजिस्टर कर सकता है। रजिस्ट्रेश के 30 दिनों के अंदर 5-स्टार रेटिंग वाला एसी मिल जाएगा। क्या वाकई ऐसी कोई स्कीम सरकार ने लॉन्च की है? चलिए करते हैं इस वायरल मैसेज का फैक्ट-चेक…
‘PM Modi AC Yojana 2025’ claim
UPSC_matters नाम के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी एसी योजना 2025 को मई में लॉन्च किया जाएगा और अप्लाई करने वाले लोगों को जल्द से जल्द 5-स्टार एसी (5-star ACs) मिलेगा।’ पोस्ट में आगे लिखा गया है, ‘भारत में एसी की बड़ी शॉर्टेज होने वाली है क्योंकि इस स्कीम के लिए 1.5 करोड़ AC तैयार किए गए हैं।’
पोस्ट में दावा किया गया कि एक बार आवेदक की रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद, उन्हें 30 दिन के अंदर ब्रैंड न्यू एसी मिल जाएगा।
आपको बता दें कि यह वायरल पोस्ट, अपने आप को गलत तरीके से एक आधिकारिक सरकारी योजना के रूप में बता रही है। इसमें दावा किया गया है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के एयर कंडीशनर वाले व्यक्ति मुफ्त 5-स्टार एसी प्राप्त करने के पात्र हैं। इसके अलावा, इसमें कहा गया है कि जिनके पास एसी नहीं है, वे नया एसी खरीदने पर 50% छूट का लाभ उठा सकते हैं, यूजर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (BSES Yamuna Power Limited) की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जा सकता है।
इस वायरल मैसेज में यूजर्स को फ्री एसी के लिए अप्लाई करने का लालच देते हुए यह भी लिखा है, ‘Don’t miss your chance! (अपना मौका मत चूको!) ‘
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘भारत सरकार कार्बन उत्सर्जन को कम करने और लोगों के बिजली बिल को कम करने के लिए इस अद्भुत योजना के तहत जल्द ही सभी को मुफ्त एसी देगी। इस नई पीएम मोदी एसी योजना योजना (PM Modi AC Yojana scheme) के जरिए मदद मिलेगी!’
सरकार ने फर्जी दावे को किया खारिज
सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही यह मैसेज वायरल हो गया, इसलिए PIB के आधिकारिक हैंडल को इसे खारिज करना पड़ा।
PIB ने लिखा, ‘सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बड़ी संख्या में शेयर की जा रही है, जिसमें यह दावा किया गया है कि नई स्कीम ‘PM Modi AC Yojana 2025’ के तहत सरकार 5-स्टार एयर कंडीशनर्स फ्री देगी और 1.5 करोड़ एसी को पहले ही तैयार कर लिया गया है।’
जानकारी की फैक्ट चैक करने वाले PIB के आधिकारिक हैंडल ने कहा, “यह दावा फर्जी है। बिजली मंत्री द्वारा मुफ्त 5-स्टार एयर कंडीशनर प्रदान करने वाली ऐसी किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है।”
यानी फ्री एसी मिलने का दावा करने वाला यह वायरल मैसेज झूठा है। मंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाले बिजली मंत्रालय द्वारा ऐसी किसी भी योजना की घोषणा नहीं की गई है और मौजूदा समय में यह चालू नहीं है।