PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) स्कीम को 2019 में केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया था। इस स्कीम के तहत हर साल एक किसान को 6000 रुपये सरकार द्वारा 2 हजार रुपये की तीन किश्त के तौर पर दिए जाते हैं। भारत में करीब 58 फीसदी आबादी की इनकम का प्राइमरी सोर्स खेती है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ कमर्शल इंटेलिजेंस ऐंड स्टेटिस्टिक्स Directorate General of Commercial Intelligence and Statistics (DGCI&S) के मुताबिक, देश में एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट 2021-22 में 19.92 फीसदी तक बढ़ गया है।
हर साल 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के बैंक अकाउंट में पहली किश्त आती है। वहीं 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दूसरी किश्त और 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच तीसरी किश्त क्रेडिट की जाती है। हम आपको बता रहे हैं पीएम किसान योजना के बारे में सबकुछ। जानें ऑनलाइन रजिस्टर करने का क्या है तरीका। कैसे कर सकते हैं e-KYC?
पीएम किसान योजना के तहत सरकार द्वारा हर साल एक किसान को 6000 रुपये मिलते हैं। यह स्कीम पश्चिम बंगाल के अलावा देशभर के हर राज्य में उपलब्ध है।
Eligibility for PM Kisan Yojana Scheme (पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता)
जिन किसान के पास जमीन नहीं है या फिर कम जमीन है, वो इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किसी और की जमीन पर खेती कर रहे किसा भी अप्लाई कर सकते हैं। किसान के परिवार की आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। किसान के पास आधार कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट होना चाहिए।
सरकार ने 12वीं किश्त की eKYC पूरी करने के लिए 31 अगस्त की डेडलाइन तय की है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 31 अगस्त, 2022 तक eKYC पूरी करनी होगी।
बता दें कि PM किसान योजना के लिए रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC करना अनिवार्य है। OTP बेस्ड eKYC पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है। किसान चाहें तो पास मौजूद CSC सेंटर पर कर भी बायोमीट्रिक बेस्ड eKYC करा सकते हैं।
How to complete e-KYC process online (ऑनलाइन e-KYC करने का पूरा तरीका जानें)
स्टेप 1:पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें
स्टेप 2: इसके बाद पेज पर दिख रहे दांयी तरफ eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब Aadhaar Card नंबर एंटर करें, कैप्चा कोड डालें और Search पर क्लिक करें
स्टेप 4: इसके बाद आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें
स्टेप 5: अब Get OTP पर क्लिक करें और फिर पेज पर OTP एंटर करें
स्टेप 6: अगर बाकी सभी जानकारियां सही है तो eKYC पूरी हो जाएगी।
How to Register for PM Kisan Scheme (PM किसान स्कीम के लिए रजिस्टर करने का तरीका)
स्टेप 1: सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
स्टेप 2:यहां आपको Farmer’s Corner दिखेगा। इस पर जाकर New Farmer’s Registration ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 3: New Farmer’s Registration लिंक के जरिए किसान अपनी डिटेल्स ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म में योग्यता से जुड़े कुछ जरूरी जानकारी के साथ सेल्फ-डिक्लरेशन भी देना होता है।
स्टेप 4: एक बार फॉर्म भरने और सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद, यह फॉर्म ऑटोमेटेड प्रोसेस द्वारा स्टेट नोडल ऑफिसर (SNO) के पास वेरिफिकेशन के लिए चला जाता है।
स्टेप 5: इसके बाद किसान द्वारा भरी गई जानकारी को SNO द्वारा वेरिफाई किया जाता है और PM-Kisan पोर्टल वेरिफाइड डेटा अपलोड होता है। इसके बाद पेमेंट के लिए एक सिस्टम द्वारा डेटा को प्रोसेस कर दिया जाता है।
स्टेप 6: आधार कार्ड में दिए गए नाम के मुताबिक, नाम को एडिट करने के लिए किसान साइट पर बने Farmers’ Corner में जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
