सैमसंग, रेडमी, रियलमी, मोटोरोला और पोको जैसे ब्रांड के भारत में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिन्हें फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्थानीय मार्केट से खरीदा जा सकता है। आज हम आपको 10 हजार रुपये से कम में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको बड़ी स्क्रीन, 6000 एमएएच तक की बैटरी और बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप प्राप्त होगा।

Realme Narzo 20, price Rs 9,999

रियलमी नारजो 20 को 9999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह 6.52 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के आता है। साथ ही इसमें 48+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी ने इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

REDMI 9 Power, price Rs 9,999

Redmi 9 power में 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

Motorola G10 Power, Price Rs 9499

मोटोरोला ने हाल ही में अपने बजट फोन मोटो जी10 को भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 9499 रुपये है। इस फोन में 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप। यह फोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

Samsung Galaxy F12, Price Rs 9999

सैमसंग गैलेक्सी एफ12 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

POCO M2 Reloaded, Price 9499

पोको के इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जबकि सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।