भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी Zen मोबाइल ने एक और सस्ता स्मार्टफोन Cinemax 3 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन कम कीमत में भी हाई-टेक और सोशल मीडिया पंसद लोगों लोगों के लिए तैयार किया गया है। सिनेमैक्स 3 में 5.5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।
Zen Cinemax 3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2900 एमएएच की बैटरी पावर दी गई है, जो कंपनी के मुताबिक 30 घंटे का नॉनस्टॉप टाकटाइम देती है। कैमरे की बात करें तो फोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ ही फोन के कैमरा में पैनारोमा फीचर भी उपलब्ध है।

इसके अलावा फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डर, फ्लिप टू म्यूट और SOS फीचर्स भी दिए गए हैं। SOS फीचर के जरिए आपातकाल में फोन खुद ही आपके द्वारा पहले से चुने गए 5 लोगों को आपकी लोकेशन भेज देता है।
फोन में पहले से ही NexGenTV, Vuliv video play जैसी मल्टीमीडिया ऐप्स दी गई हैं। फोन में Zen Care ऐप भी दी गई है, जिसके जरिए ग्राहक कंपनी के देशभर में स्थित 700 सर्विस सेंटर्स की जानकारी उपलब्ध होगी।