अगले साल से बाजार में 5जी स्मार्टफोन आ सकता है। हुवाई, सैमसंग से लेकर वनप्लस तक सभी बड़े ब्रांड 2019 में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ में हैं। Xiaomi भी Mi Mix 3 न्यू वर्जन के साथ 5जी फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले सप्ताह चाइना मोबाइल ग्लोबल पार्टनर कांफ्रेंस में Xiaomi ने खुलासा किया कि वह Qualcomm लेटेस्ट मोबाइल चिपसेट, Snapdragon 855 और X50 5G मॉडम के साथ Mix 3 फ्लैगशिप फोन ला रही है। दावा किया जा रहा है कि इस फोन में 2Gbps डाउनलोड स्पीड होगी।

Snapdragon 855 चिप और X50 5G मॉडम एक ही Qualcomm टेक्नोलॉजी है, जिसका उपयोग वनप्लस और दूसरी एंड्रॉयड कंपनियां अपने आने वाले 5जी फोन के लिए कर रही है। Xiaomi ने कहा कि 2019 के फर्स्ट क्वार्टर में चाइना मोबाइल द्वारा लॉन्च 5जी प्री-कॉमर्शियल फिल्ड टेस्ट में शामिल होगी। कंपनी जल्द ही यूरोप में एक  Xiaomi Mi MIX 3 का 5जी वर्जन लॉन्च करेगी। Xiaomi ने बताया कि मोबाइल फोन टेक्नोलॉजी के मामले में वह हमेशा आगे रहा है। उदाहरण के तौर पर Mi MIX 2 में our-antenna LTE टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। वहीं,  Mi 6 में 2 x 2 dual-channel Wi-Fi दिया गया है।

कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “4जी की तुलना में 5जी में एंटिना डिजाइन और ट्रांसमिशन की ज्यादा जरूरत है। Xiaomi एंटिना रिसर्च और डेवलपमेंट में आगे रहा है। कंपनी थर्ड जेनरेशन पार्टनरशिप प्रोजेक्ट में भी शामिल हुई, जो कि 5जी टेक्नोलॉजी का एक हिस्सा है।” Xiaomi ने कहा कि यह अपने नॉन-स्मार्टफोन डिवाइस जैसे वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और इंटरनेंट ऑफ थिंग्स के साथ भी 5जी सपोर्ट को जोड़ेगी।

कंपनी ने आगे कहा, ” Xiaomi उभरते हुए व्यवसायिक क्षेत्र जैसे 8के अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन वीआर स्ट्रीमिंग, 3डी होलोग्राफिक वीडियो कॉल, 3डी एआर स्ट्रीट व्यू नेविगेशन, वीडियो गेम स्ट्रीमिंग सर्विस, सहित अन्य क्षेत्रों में भी अवसरकी तलाश करेगी।” हुवाई और सैमसंग के अलावा वनप्लस ने भी अगले साल लंदन में  Snapdragon 855 processor-powered 5G फोन लाॅन्च करने की योजना बनाई है। वनप्लस ने कहा कि वह 5जी फोन लाने के लिए लोकल करियर नेटवर्क ईई (EE) के साथ काम करेगा।