Redmi 6, Redmi Mi 6a Pro Price in India, Specs, Features: शियोमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के यह बजट स्मार्टफोन हैं। कंपनी ने इनमें से एक फोन को “देश का नया स्मार्टफोन” टैग लाइन के साथ लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी की एक और सीरिज लॉन्च हो गई है। यह एक बजट स्मार्टफोन है और कंपनी के Redmi 5A स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। सबसे पहले Redmi के Redmi 6A की बात करते हैं। इस स्मार्टफोन के कंपनी ने 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके एक वेरिएंट में 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
Redmi 6A फीचर्स: Redmi 6A में 5.45 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। Redmi 6A में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। यह डुअल वीओएलटीई डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट MIUI 9.6 के पर चलेगा जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में इस फोन को भविष्य में मीयूआई 10 अपडेट मिलने की गारंटी दी। कैमरे की बात करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000mAH की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4G, वोल्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं।
Redmi 6 फीचर्स: रेडमी 6 में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टा-कोर हीलियो P22 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके एक वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। Redmi 6 में डुअल रियर कैमरे सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।
कीमत और ऑफर: रेडमी 6A को 5,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह कीमत 2GB रैम के साथ 16GB वेरीएंट की है। वहीं 2GB/32GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। इसकी सेल 19 सितंबर को होगी। इसे अमेजन और mi.com से खरीदा जा सकता है। रेडमी 6 को 7,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह कीमत 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की है। वहीं 3GB/64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है। इसकी सेल 10 सितंबर से शुरू होगी। इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और mi.com से खरीदा जा सकता है। रेडमी के इस स्मार्टफोन को HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 500 रुपए की छूट मिलेगी।