Redmi K20 और K20 Pro की आज भारत में पहली सेल है। इन स्मार्टफोन्स को कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी के ये दोनों ही फोन फीचर्स और पावर के मामले में दमदार हैं। दोनों ही फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। दोनों इसके अलावा दोनों ही फोन्स का फ्रंट कैमरा पॉपअप वाला है। मतलब जब आप फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल करना चाहते हैं तभी फोन में से बाहर आता है। इसके बाद अंदर चला जाता है। इनकी सेल आज 22 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इनकी सेल http://www.flipkart.com और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mi.com पर होगी।
इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को खरीदने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। पर यह डिस्काउंट सिर्फ ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर दिया जा रहा है। अगर आप इन फोन्स को EMI पर खरीदते हैं तब भी डिस्काउंट मिलेगा। कीमत की बात करें तो Redmi K20 Pro के 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है। वहीं 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है। वहीं Redmi K20 की कीमत की बात करें तो इसके 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। वहीं 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है।
Redmi K20 Pro फीचर्स: इसमें 6.39 इंच की फुल एचडी एमोलिड डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक वेरिएंट में 6GB+128GB है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें क्वालकॉम का 855 स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है।
Redmi K20 फीचर्स: इसमें 6.39 इंच की फुल एचडी एमोलिड डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक वेरिएंट में 6GB+64GB है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB+128GB है। इसमें क्वालकॉम का 730 स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।