Xiaomi Mi Play Launch Price, Specifications, Features: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शियोी ने आज अपना एक नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi Play लॉन्च कर दिया है। शियोमी ने पहली बार इस तरह के नाम का इस्तेमाल किया है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। इस फोन के बारे में पहले कई जानकारियां भी लीक हुई थीं। इसकी डिस्प्ले का आसपेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में 5.84 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080X2280 पिक्सल का है। फोन को ब्लैक ब्लू और रेड कलर में लॉन्च किया गया है। फोन के रियर पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश दी गई है। इससे फोन को प्रीमियम लुक मिल रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन को केवल चीन में लॉन्च किया है। भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इस फोन का केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है। फोन को दमदार बनाने के लिए 2.3 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटनरल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में डुअर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए 3,000mAH की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1099 यूआन (मतलब 11,000 रुपए) है।
फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का तो दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस फोन का वजन 150 ग्राम है। इसमें MTK P35 सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दिया गया प्रोसेसर 2.3 गीगाहर्ड्ज का है।
फोन को 2 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन में 5.84 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080X2280 पिक्सल का है।
इस फोन की इंटरनल मैमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन को दमदार बनाने के लिए 2.3 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल सकता है।
Mi Play के रैम और इंटरनल मैमोरी के आधार पर 3 वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि इसके अलावा फोन का लुक एक जैसा ही होगा। सिर्फ हार्डवेयर में यह बदलाव होगा।