स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी 26 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi 5X लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी कर दिया है। इसके अलावा इसके साथ कंपनी अपना अपग्रेडे सिस्टम MIUI 9 भी लॉन्च करेगी। जो गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करेगा। कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर लीक हुई थी। इस तस्वीर से फोन के डिजाइन, फीचर और स्पेसिफिकेशन को लेकर खुलासा हुआ था। अब शियोमी ने इसकी पुष्टि कर दी है कि Xiaomi Mi 5X चीन में आयोजित किए जाने वाले एक इवेंट में लॉन्च होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में मीयूआई 9 आधारित एंड्रॉयड नूगा 7.0 होगा।

शियोमी ने अपने वीबो अकाउंट पर एक टीजर पोस्ट कर बताया कि शियोमी मी 5एक्स 26 जुलाई को लॉन्च होगा। इस टीजर में अभिनेता क्रिश वू को एक डिवाइस हाथ में लिए दिखाया गया है जिसके रियर पर डुअल कैमरा सेटअप और डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है। इसके अलावा रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। पिछली लीक के मुताबिक एमआई 5एक्स में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर के साथ 6GB की रैम मिल सकती है। इसके अलावा एक दूसरे लीक के मुताबिक इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम मिल सकती है।

एक चीनी वेबसाइट माय ड्राइवर्स के मुताबिक इसकी कीमत 1,999 यूआन (करीब 18,995 रुपये) हो सकती है। साइट के मुताबिक इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले के अलावा डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मिल सकते हैं। वहीं इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है।

आपको बता दें कि कंपनी ने कल (18 जुलाई) ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Mi Max 2 लॉन्च किया था। कंपनी इसकी पहली सेल 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से करेगी। इसे कंपनी की वेबसाइट Mi.com और कंपनी के ऑफलाइन स्टोर mi Home से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 16,999 रुपये है। शियोमी ने भारत में इसका केवल 4GB रैम वाला मॉडल ही लॉन्च किया है। इसके साथ जियो यूजर्स को 100GB 4जी डेटा फ्री दिया जा रहा है।