व्हाट्सऐप इस समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मैसेजिंग ऐप है। फेसबुक अधिकृत यह ऐप लगातार अपडेट करते हुए जरूरी बदलाव करती रहती है। यह सेल्फी का दौर है, ऐसे में व्हाट्सऐप ने सेल्फी क्लिक करने में सुविधा के मद्देनजर कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं। इस फीचर के इस्तेमाल से अब आप अंधेरे में भी बेहतर तस्वीर ले सकेंगे। व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में जो नए फीचर्स ऐड किए हैं वह बीटा वर्जन में किए हैं और फिलहाल सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।

अपडेट के मुताबिक अब व्हाट्सऐप कैमरे का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को फ्रंट फेसिंग फ्लैश का विकल्प मिलेगा। मगर ध्यान रहे कि यह फिचर सिर्फ व्हाट्सऐप कैमरा के लिए है, ना कि फोन के कैमरा में। व्हाट्सऐप के कैमरे का इस्तेमाल करते हुए स्क्रीन से रोशनी निकलेगी, जो फ्लैश का काम करेगी। हालांकि जिन फोन में फ्रंट फेसिंग फ्लैश मौजूद है, उनमें फ्लैश काम करेगी।

इसके अलावा फोटो को एडिट करने के भी कई ऑप्शन जोड़े गए हैं। ये फीचर लगभग वैसे ही हैं, जैसे कि स्नैपचैट और अन्य ऐप्स पर पहले से मौजूद है। फोटो खींचने के बाद आपको तस्वीर के टॉप में क्रॉप के अलावा कुछ नए ऑप्शंस दिखाई देंगे। इनमें से एक स्माइली है, दूसरे में टेक्स्ट लिखने के लिए और और तीसरे में ड्रॉइंग के लिए दिया गया है। अभी भले ही ये फीटर्स वॉट्सऐप के बीटा ऐप पर ही मौजूद है, मगर उम्मीद है कि जल्द ही सभी यूजर्स इन्हें इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फीचर के लिए एंड्रॉडड यूजर नया वर्जन यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप के दुनियाभर में 10 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी ने हाल ही में आईफोन और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए वॉयसमेल फीचर शुरू किया था। इस फीचर के तहत कॉल रिसीव न होने की स्थिति में आपको वॉयसमेल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा। व्हाट्सएप के इस अपडेट में रिकॉर्ड किए गए वॉयसमेल ऑडियो मैसेज की तरह ही सेंड होंगे।