15 अगस्त को जियो फोन को वॉट्सऐप नहीं मिल पाया है। वहीं जियो फोन में यूट्यूब का अपडेट मिलना शुरू हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 41 वीं वार्षिक आम बैठक में मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि “तीन सबसे लोकप्रिय” ऐप जियो फोन में आ रहे हैं। वॉट्सऐप, यूट्यूब और फेसबुक जियो फोन में भी चलेंगे। अभी केवल Google के YouTube ऐप ही फोन में आया है, जबकि दो फेसबुक स्वामित्व वाले ऐप्स अभी भी फोन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने बाकी हैं। वॉट्सऐप जल्द ही जियो फोन पर आएगा। वहीं फेसबुक, वॉट्सऐप और यूट्यूब Jio Phone 2 में प्री लोडेड आएंगे। जियो फोन 2 की फ्लैश सेल 16 अगस्त को 12 बजे से शुरू होगी। जियो फोन और जियो फोन 2 किआ ओएस पर चलते हैं, जिसे मोजिल्ल की टीम द्वारा विकसित किया गया है और एंट्री लेवल के फोन के लिए अच्छा है। किआ ओएस ने हाल ही में Google द्वारा एक निवेश प्राप्त किया, इससे पता चलता है कि किआ प्लेटफॉर्म पर Google ऐप्स आ सकते हैं।
जियो फोन में यूट्यूब चलाने के लिए सबसे पहले जियो फोन यूजर्स को जियो ऐप स्टोर में जाकर ऐप सर्च करना होगा। इस ऐप को अपने फोन में सेव कर लेना है। उसके बाद इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। ऐसा ही आगे चलकर फेसबुक और वॉट्सऐप के साथ भी करना होगा। जियो फोन किआ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस सिस्टम के लिए डिजाइन किए गए ऐप्स में वो सभी फीचर्स मिलने मुश्किल हैं जो कि एंड्रॉयड और आईओएस में मिलते हैं। उदहारण के तौर पर यूट्यूब के इस वर्जन में वीडियो डाउनलोड करके बाद में देखने का ऑफर नहीं मिलेगा। इसका यूट्यूब सपोर्ट वॉयस कमांड पर काम करता है। इस तरह आप वॉयस कमांड देकर अपनी पसंद का वीडियो प्ले कर सकते हैं।
Jio Phone 2 Sale: जियो फोन 2 की पहली सेल, जानिए खरीदने का तरीका
इसकी फ्लैश सेल http://www.jio.com और myjio app पर होगी। इस फोन की कीमत 2,999 रुपए है। इसके साथ कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं मिलेगा। जियो फोन 2, 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा। जियो फोन 2 में वही प्लान काम करेंगे जो जियो फोन में करते हैं। 49 रुपए का, 99 रुपए का और 153 रुपए का। इस फोन को खरीदने के लिए बस कुछ घंटे का इंतजार और करना है और उसके बाद आप इस फोन को ऑनलाइन खरीद सकेंगे।