Vodafone Prepaid Recharge Plans, Offer: Vodafone अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया ऑफर लाया है। Vodafone 597 रुपये के रीचार्ज पर ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रति दिन 100 SMS और 10GB का 4G डेटा दे रहा है। 10GB डेटा आपको पूरे प्लान की कुल वैलिडिटी पर ही मिलेगा ना कि प्रति दिन के हिसाब से। फीचर फोन ऑपरेटर्स के लिए प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 168 दिनों की होगी। वहीं स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वैलिडिटी सिर्फ 112 दिनों की होगी। Vodafone के इस ऑफर की डिटेल्स की बात करें तो ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। प्रति दिन कॉलिंग लिमिट 250 मिनट यानी 4 घंटे 10 मिनट की है। सप्ताह के हिसाब से यह लिमिटेशन 1000 मिनट (लगभग 16.6 घंटे) की हो गई। इसके अलावा इस प्लान की एक और लिमिटेशन भी है। वैलिडिटी लिमिटेशन के हिसाब से यूजर्स सिर्फ 100 यूनिक नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं। यह ऑफर देशभर में सभी Vodafone 4G सर्किल्स के लिए मान्य होगा।

माना जा रहा हैं Vodafone ने यह खास ऑफर Airtel और Reliance Jio जैसी दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों से टक्कर लेने के मद्देनजर शुरू किया है। हाल ही में Reliance Jio ने भी दिवाली कैशबैक ऑफर निकाला है। Jio 149 रुपए या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक ऑफर दे रही है। यह कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा JIO ने अपना 1 साल का प्लान भी लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Reliance Jio के प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट एक शर्त के साथ दिया जा रहा है कि इसमें रोजाना हाई स्पीड का 1.5GB डेटा मिलेगा। इसके बाद इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। प्लान में कुल 547.5 GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलेंगे। JIO का यह प्लान 1,699 रुपए का है। Jio का 100 फीसदी कैशबैक ऑफर Rs.149, Rs.198, Rs.299, Rs.349, Rs. 398, Rs.399, Rs.448, Rs.449 Rs.498, Rs.509, Rs.799, Rs.999, Rs.1699, Rs.1999, Rs.4999, और Rs.9999 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगा। 100 फीसदी कैशबैक Jio डिजिटल कूपन के तौर पर दिया जाएगा जो आपकी MyJio App में क्रेडिट होगा।