वोडाफोन ने अपने यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए नया प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान को रिलायंस जियो के 149 रुपए वाले प्लान को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है। वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100 लोकल और नेशनल SMS भी मिलेंगे। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा एक शर्त के साथ दी जा रही है। इसमें यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता वहीं पूरे सप्ताह में 1,000 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है। अगर इससे ज्यादा करता है तो उसे 1 रुपए प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। मतलब इस प्लान मे कुल 28GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की कीमत 169 रुपए है।
इसके बाद अब रिलायंस जियो के 149 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को इसमें रोजाना 1.5GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा रोजाना 100SMS भी दिए जा रहे हैं। हालांकि जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जा रहा है लेकिन एक शर्त है कि हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी।
वोडाफोन के 199 रुपए के प्लान में रोजाना 1.4GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। रोजाना 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इसकी वैधता 28 दिन की है। वहीं 255 रुपए के प्लान में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। रोजाना 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इसकी वैधता 28 दिन की है। Airtel के 149 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही इसमें रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इसकी वैधता 28 दिन की है।