वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स अब 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा की जगह 1.6 जीबी डेटा का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी ने नया प्लान लॉन्च करने की बजाय मौजूदा 1.5 जीबी डेली प्लान को बदलकर 1.6 जीबी कर दिया है। बदले हुए प्लान के तहत अब ग्राहकों को 209 और 479 वाले रिचार्ज पर 1.6 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा। हालांकि कंपनी के 529 रुपए वाले रिचार्ज में बदलाव नहीं किया गया, इस प्लान के तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा ही मिलेगा। कंपनी के मुताबिक 199 और 459 रुपए वाले रिचार्ज के अपडेट करने के बाद इसके डेटा प्लान में भी बदलाव किया गया है। इससे पहले इसकी डेटा लिमिट 1.4 प्रतिदिन थी।

बता दें कि 100 MB  अतिरिक्त डेटा छोड़कर कंपनी के 199 और 209 रिचार्ज की वैल्यू एक समान है। दोनों ही रिचार्ज में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा है। प्लान की वैधता 28 दिन है। इसके अलावा 529 रुपए वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा के साथ 90 दिनों तक ये सुविधा ऑफर की गई है।

दूसरी तरफ एयरटेल भी ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर हाजिर हुआ है। टेलीकॉम कंपनी 100 रुपए और 500 रुपए के रिचार्ज पर ग्राहकों को लाइफटाइम एक्टिवेशन वैलिडिटी ऑफर कर रही है। हालांकि 100 और 500 रुपए के रिचार्ज की वैधता 28 दिन होगी। यानी वैधता खत्म होने के बाद भी ग्राहक का नंबर एक्टिव रहेगा। हालांकि जो नए प्लान पेश किए गए हैं उनमें ये साफ नहीं है कि ये पूरे भारत में एयरटेल यूजर्स के लिए मौजूद हैं।

हालांकि ग्राहक बेस्ट प्लान के टॉकटाइम सेक्शन में जाकर नए प्लान के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने जो 100 रुपए का रिचार्ज पेश किया है उसमें ग्राहकों को 28 दिन के लिए 81.75 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा और लाइफटाइम इनकमिंग कॉलिंग की सुविधा होगी। टेलीकॉम रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा 500 रुपए के रिचार्ज में ग्राहकों को 28 दिन के लिए 420.73 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा। इसमें ग्राहक लाइफटाइम इमकमिंग कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे।