टेलिकॉम बाजार में इंटरनेट पैक समेत काफी कुछ बदलता जा रहा है। भारती एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल समेत सभी टेलिकॉम कंपनिया ग्राहकों को लुभावने ऑफर पेश कर रही हैं। रिलायंस जियो ने जब से 50 रुपए में एक जीबी 4जी डेटा देने की घोषणा की है, तभी से अन्य कंपनियां भी लगभग इसी कीमत में डेटा पैक पेश करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसें में वोडाफोन कस्टमर्स के लिए भी एक ऐसा ऑफर है जिससे वो 55 रुपए में 1जीबी का लाभ ले सकते हैं।

वोडाफोन इंडिया के डायरेक्टर संदीप कटारिया ने रिलायंस जियो के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर कहा कि देश में सिर्फ 5 प्रतिशत यूजर्स के पास 4G फोन है इसलिए हमारा टारगेट वो सिर्फ 5 प्रतिशत नहीं बल्कि 200 मिलियन यूजर हैं। वोडाफोन का यह नया ऑफर शुरुआत में सिर्फ मुंबई के लिए था, लेकिन अब यह दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता जैसे कई बड़े सर्किल्स में शुरू हो गया है।

एयरटेल के नए बंपर ऑफर के तहत 259 रुपए में मिलेगा 10जीबी 3G/4G डाटा; जानिए कैसे

ये है प्लान:

दरअसल वोडाफोन कस्टमर्स को इस ऑफर के लिए 1499 रुपए वाला पैक रिचार्ज कराना होगा। इस पैक को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से रिचार्ज कर सकते हैं। रिचार्ज कराने पर ग्राहक को 15 जाबी की 3जी/4जी डेटा मिलेगा, जिसकी वैधता 28 दिन की होगी। 1499 रुपए में 15 जीबी डेटा मिलने का सीधा मतलब है कि 1जीबी की कीमत लगभग 55 रुपए होती है।

Read Also: जियो को टक्कर देने के लिए Airtel, Vodafone और BSNL ने बनाया यह प्लान

इसके अलावा भी ये हैं ऑफर:

1499 रुपए वाले पैक के अलावा, 1999 रुपए में 20 जीबी डेटा, 6 GB डाटा आपको 750 , 7 GB डेटा 850 रुपए और 10GB of 4G/3G डाटा 999 रुपए में मिल सकता है। हालांकि सभी तरह के पैक हर सर्किल में उपलब्ध नहीं होगे। इसलिए रिचार्ज कराने से पहले जांच ले कि आपके सर्किल में क्या ऑफर चल रहा है।