रिलायंस जियो देश में VoWi-Fi सेवा का टेस्ट कर रही है। इसकी खबर जुलाई 2018 में आयी थी। अब यह कहा जा रहा है कि जल्द ही इस सेवा को पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा। टेल्को ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मध्य प्रदेश में यह टेस्ट हो चुका है। जानकारी के अनुसार, न सिर्फ मध्य प्रदेश में बल्कि जियो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल सहित कई सर्किल में इस सेवा का ट्रायल कर रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस सर्विस को लॉन्च नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है इसी महीने में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। इस सर्विस के शुरू होने के बाद बिना नेटवर्क के भी जियो के माध्यम से कॉल किया जा सकेगा।
शुरुआती चरण में यह सर्विस जियो टू जियो के लिए शुरू होगी। इसके बाद इसका विस्तार अन्य दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए किया जा सकेगा। जियो ने पहले कहा था कि सिर्फ स्मार्टफोन पर ही नहीं, बल्कि जियो फोन पर भी यह सुविधा मिलेगी। यहां ये बता कि जियो फोन कंपनी के द्वारा दिया गया एक फीचर फोन है जिसमें 4G VoLTE की सर्विस भी दी गई है। पिछले तिमाही में जियो ने 20 करोड़ फीचर फोन बेचने की बात कही थी। रिलायंस द्वारा शुरू की जा रही VoWi-Fi टेक्नोलॉजी का ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिलेगा जहां नेटवर्क अक्सर कमजोर रहता है।
वाई-फाई पर वॉयस कॉलिंग की सुविधा तब शुरू हुई जब दूरसंचार विभाग ने इस सिफारिश को आगे बढ़ाया। इस सेवा में यूजर बिना किसी सेल्युलर नेटवर्क के वाईफाई के माध्यम से कॉल कर सकेंगे। रिलायंस जियो जहां इस सुविधा को शुरू करने की दहलीज पर है, वहीं भारती एयरटेल और वोडाफोन भी VoWi-Fi टेक्नोलॉजी का लाभ अपने उपभोक्ताओं को देने की तैयारी में जुट गए हैं। दूसरे देशों में वोडाफोन इस सेवा को शुरू कर चुका है। इसलिए भारत में इस सेवा का शुरू करना मुश्किल नहीं है।