इस त्योहारी सीजन के दौरान अगर आप भी एक स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां 20,000 के अंदर आने वाले फोन को लिस्ट किया गया है। जिसमें दमदार कैमरा के साथ आपको पावरफुल बैटरी दी जाती है। इस फोन में रेडमी, सैमसंग से लेकर ओप्पो के मोबाइल को शामिल किया गया है। ये फोन्स आपको एक बेहतरीन डिजाइन भी देते हैं।
Redmi Note 10 Pro Max
यह फोन आपको 19,999 रुपये में मिल सकता है। इसमें एक अच्छा प्रोसेसर आपको दिया जाता है, जो क्रियो 470 ऑक्टा-कोर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G के द्वारा संचालित है। इसका मेन कैमरा 108MP, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP पोर्ट्रेट और 5MP मैक्रो मोड के साथ साथ आता है जबकि 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जाता है। यह एक 5जी फोन है, जिसमें डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट FHD+ (1080×2400) AMOLED के साथ 16.9 सेंटीमीटर (6.67 इंच) आता है। इसकी बैटरी क्षमता 5020 एमएएच के साथ 33W फास्ट चार्जर इन-बॉक्स और टाइप-सी कनेक्टिविटी है। यह 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट के साथ आता है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है |
Samsung Galaxy M32 5G
इस फोन को आप अमेजन इंडिया पर 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो यह डाइमेंशन 720 ऑक्टा कोर 2GHz प्रोसेसर, ट्रू 5G अनुभव के लिए व्यापक 12 बैंड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें डिस्प्ले साइज 16.55 सेंटीमीटर (6.5-इंच) एचडी+ रिज़ॉल्यूशन, गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा 720 X 1600 पिक्सल दिया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो मेन कैमरा आपको 48 एमपी + 8MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा+ 5MP (F2.4) डेप्थ कैमरा + 2MP (2.4) मैक्रो कैमरा जबकि 13MP (F2.2) का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें बैटरी क्षमता 5000 एमएएच की दी गई है|
OPPO A74 5G
अमेजन इंडिया पर यह फोन 6GB RAM व 128GB Storage में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 15,990 रुपये है। इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी 18W फॉस्ट चार्जिंग के साथ दी जाती है। इस स्मार्टफोन में 6.49″ इंच या 16.5cm FHD+ 2400×1080 पिक्सल के साथ पंच-होल डिस्प्ले मिलता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G GPU 619 650 मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसकी बैटरी पावर 5000 एमएएच लिथियम पॉलीमर दिया जाता है। इसमें कैमरा आपको 48MP क्वाड कैमरा + 2MP मैक्रो + 2MP डेप्थ लेंस जबकि 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
iQOO Z3 5G
यह फोन 8GB RAM, 128GB Storage वेरियंट के साथ उपलब्ध है, जिसे 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 768G 5G Processor दिया जाता है, जो 55W फॉस्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसकी बैटरी क्षमता 4,400 एमएएच दी गई है, जो 50 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। इसका मुख्य कैमरा 64MP और फ्रंट कैमरा 16MP के साथ भी आता है।