जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी सोमवार को नई दिल्ली में होने वाले एक इवेंट में नया स्मार्टफोन Xperia XZs लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को पहली बार फरवरी में बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया था। साथ में एक्सपीरिया XZ प्रीमियम, XA 1 और XA 1 अल्ट्रा भी पेश किए गए थे। प्रजेंटेशन के दौरान कंपनी ने कहा था कि फोन का मुख्य फीचर इसमें दिया गया 19 मेगापिक्सल मोशन आई कमैरा है, जो सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
इस फोन में 5.2 इंच की ट्रील्यूमिनस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन 4 जीबी की रैम, क्वालकैम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और एड्रीनो 510 जीपीयू से लैस है। एक्सपीरिया एक्सजेडएस स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले दो विकल्प के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। आईस ब्लू, वॉर्म सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलने वाले इस फोन में 2900mAh की बैटरी दी गई है।
एंड्रॉइड 7.0 नूगा पर काम करने वाले इस फोन में सिंगल सिम स्लॉट दिया गया है। हालांकि हो सकता है सोनी भारत में डुअल सिम वैरिएंट लॉन्च करे। फोटोग्राफी के लिहाज से देखा जाए तो फोन में 19 मेगापिक्सल का मोशन आई रियर कैमरा दिया गया है। यह 960 फ्रेम प्रति सेकेंड के हिसाब से वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जोकि काफी स्लो मोशन में होगी। फोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=ibzZ4fhP9x0
फोन की कीमत भारत में कितनी होगी इसका पता नहीं लग सकता है। हालांकि इसके पूर्व वैरिएंट भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Sony Xperia XZ की कीमत 51,990 रुपए रखी गई थी। इस फोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया था। इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले थी।