स्मार्टफोन बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन Galaxy A9 पेश किया है जिसके रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम और एफ/2.4 अपर्चर से लैस है। इसके साथ दिया गया है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। आखिर में है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।
यह कैमरा ऑप्टिकल जूम, अल्ट्रा-वाइड लेंस और डेप्थ लेंस के साथ बेहतरीन फोटो लेने में सक्षम है। पहली बार गैलेक्सी A9 रियर में चार कैमरों वाला फोन पेश किया गया है। इसमें अल्ट्रा-वाइड एंगल से फोटो खींचने, ऑप्टिकल जूम, कम रोशनी में फोटो खींचने और लाइव फोकस के साथ फोटो खींचने का फीचर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक में 6GB की रैम दी गई है और दूसरे में 8GB की रैम दी गई है। इनकी कीमत क्रमश: 36,990 रुपये और 39,990 रुपये है।
भारत में यह 28 नवंबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से बाजार में उपलब्ध होगा। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इसकी खरीद करने वाले उपभोक्ताओं को कंपनी 3,000 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। कंपनी के इस फोन में 6.3 इंच का एमोलेड इनफिनिटी डिस्पले दी गई है। फोन को पावर बैकअप देने के लिए इसमें 3,800mAH की बैटरी दी गई है। हाल ही में कंपनी ने तीन रियर कैमरे वाला फोन A7 भी बाजार में उतारा था।
सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 128GB है। जरूरत पड़ने पर 512GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरजीबी लाइट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।