Samsung Galaxy Note 10+ and Note 10: सैमसंग ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में बुधवार (7 अगस्त 2019) को गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्स नोट 10 प्लस को लॉन्च कर दिया। यह पहली बार है कि कंपनी ने एकसाथ दो नोट डिवाइस को लॉन्च किया है। कंपनी के लग्जरी फोन नोट 10 की शुरुआती मॉडल की कीमत 67,000 रुपए जबकि नोट 10 प्लस की कीमत 78,000 रुपए रखी है। कंपनी ने इन फोन को अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। अमेरिका में इस फोन की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी। नोट 10 और नोट 10 प्लस के लिए अमेरिका में प्री-बुकिंग पहले से ही शुरु हो चुकी है।
कंपनी ने फोन को भारत में भी जल्द लॉन्च करने का एलान किया है। कंपनी के मुताबिक नोट 10 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाला यह फोन 69,999 रुपए में मिलेगा जबकि नोट 10 प्लस के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन 79,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक दोनों ही फोन के 12 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। भारत में भी इन दोनों फोन की प्री-बुकिंग (8 अगस्त 2019) से शुरु हो चुकी है। कंपनी इस फोन को एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए प्री-बुकिंग से खरीदने पर 6,000 रुपए तक के कैशबैक ऑफर भी देगी।
गैलेक्सी नोट 10 में आपक डायनैमिक एमोलेड पैनल के साथ 6.3 फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलेगी जबकि नोट 10 प्लस में आपको 6.8 इंच क्वॉड एचडी प्लस डायनैमिक एमोलेड डिस्पले दी गई है। दोनों ही फोन में आपको सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा जो कि डिस्पले के एकदम बीच में होगा।
[bc_video video_id=”6069037759001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
गैलेक्सी नोट 10 और नोट प्लस में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। नोट 10 प्लस में डुअल सिम, हाइब्रिड मेमोरी कार्ड स्लॉट की सुविधा दी गई है जबकि नोट 10 में 3500 एमएएच की बैटरी तो वहीं नोट प्लस में 4,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में आपको 45 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। यह फोन को कम समय में तेजी से चार्ज करने में मदद करेगा।

