सैमसंग के 4जी स्मार्टफोन लेने की चाहत रखने वालों के लिए फ्लिपकार्ट ने एक खास ऑफर चलाया है। ‘Samsung Days’ सेल के तरह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर सैमसंग के Galaxy J5 (2016)(2016) और On7 स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं। 13,290 रुपए में मिलने वाले गैलेक्सी जे5 (2016) पर 1300 रुपए की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसे मात्र 11,990 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं 10,190 रुपए में मिलने वाला गैलेक्सी ओएन7 पर 700 रुपए घटा दिए गए हैं, जिसके बाद यह 9,490 रुपए में मिल रहा है।

Samsung Galaxy J5, Galaxy J5, samsung galaxy on7, Samsung, galaxy on7, Samsung Galaxy J5 price, galaxy on7 price, samsung days sale,
एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मौजूदा स्मार्टफोन का नाम/IMEI नंबर वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। (Photo: Flipkart)

इतना ही नहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत आप इन स्मार्टफोन पर 10000 रुपए तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। गैलेक्सी जे5 (2016) पर फ्लिपकार्ट 10 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर और On7 स्मार्टफोन पर 8 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मौजूदा स्मार्टफोन का नाम/IMEI नंबर वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद फ्लिपकार्ट पुराने फोन पर मिलने वाला मैक्सिमम डिस्काउंट देगा। हालांकि शर्त की फोन चालू हालत में होना चाहिए, यदि कोई कमी है तो स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर में नहीं आएगा। इस तरह अगर आप जे5 (2016) के लिए 10 हजार का एक्सचेंज ऑफर इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको लगभग 2 हजार रुपए में मिल सकता है।

Read Also: Reliance Jio 4G Sim: 90 दिन के अनलिमिटेड 4जी डाटा के साथ सिम की ओपन सेल, जानिए कैसे खरीदें

फीचर्स-

गैलेक्सी जे5(2016) में एस बाइक मोड के साथ दिया गया 4जी स्मार्टफोन है। इसमें 5.2 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें रियर कैमरा 13एमपी और फ्रंट कैमरा 5 एमपी है। इसकी 3100mAh की बैटरी है।

वहीं बात करें सैमसंग गैलेक्सी On7 की तो स्मार्टफोन में 720 x 1280 पिक्सेल्स की 5.5 इंच HD डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें 1.5 GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 13 MP रियर के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी पावर दी गई है।