दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के 6 इंच फैबलेट गैलेक्सी सी9 प्रो के लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 12 फरवरी तक कंपनी के भारत में स्थित ऑफिशियल ई-स्टोर से इस फोन को बुक कर सकते हैं। सैमसंग ने इस फोन को अभी भुवनेश्वर, जयपुर, चंडीगढ़ और पुणे में 36,900 रुपए कीमत में लॉन्च किया था। कंपनी ने बताया कि फोन को प्री-बुक करने पर फोन के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वॉरंटी दी जाएगी।
इसके मुताबिक, “डिवाइस को प्री-बुक करने वाले ग्राहक 990 रुपए देकर फोन के एक्टिवेशन से 12 महीनों के भीतर एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट का लाभ ले सकते हैं।” सैमसंग ने बताया कि फोन की शिपमेंट 24 फरवरी 2017 से शुरू कर दी जाएगी। यूजर्स के सभी प्री-बुकिंग बेनिफिट उनके प्राइमरी नंबर से लिंक रहेंगे, जो रजिस्ट्रेशन के समय पर उनके मांगा जाएगा। कंपनी चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी गैलेक्सी सी9 प्रो की प्री-बुकिंग सुविधा दे रही है।
क्या हैं फोन के फीचर्स:
Galaxy C9 Pro फोन में 2.5D गौरिल्ला ग्लास के साथ 6 इंच की 1080p सुपर अमोल्ड डिस्प्ले और 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 1.95 GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें फ्रंट और रियर दोनों कैमरा 16 मेगापिक्सल के हैं। रियर कैमरा डुअल टोन एलईडी फ्लैश, f/1.9 अपर्चर, और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन की बैटरी 4000 mAh की है जो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट करती है और फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।