दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग एक नया फोन लॉन्‍च करने की योजना बना रही है। जल्‍द ही इसे भारत के बाजार में उतारा जाएगा। हालाकि अभी इसपर काम चल रहा है और अधिकारी घोषणा से पहले इसका डाटा लीक हो गया है। लीक हुई जानकारी के अनुसार इस फोन में 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा व लगभग 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। नया Samsung Galaxy A13 फोन गैलेक्सी A12 की जगह लेगा, जिसे पिछले साल वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy A12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है।

दक्षिण कोरियाई प्रकाशन द एलेक की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग आगामी Samsung Galaxy A13 पर 50MP का मुख्य कैमरा सेटअप देने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 50 MP का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और दो मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल होंगे। फ्रंट में, गैलेक्सी A13 में 8MP का कैमरा होने की उम्मीद है।

सैमसंग गैलेक्सी A13 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC और 6.48-इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले होने की उम्‍मीद है। इस स्‍मार्टफोन को तीन वेरियंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज व 8GB RAM + 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ आएंगे। हैंडसेट को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ की बात कही गई है। इसके अलावा इसे कई और रंग में पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें हाई प्रोसेसर मिलने की उम्‍मीद है।

बता दें कि सैमसंग गैलेक्‍सी ए12 को इस साल फरवरी में लॉन्‍च किया गया था। फोन में 6.5 इंच एचडी + (720×1,600 पिक्सल) टीएफटी इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 20: 9 पहलू अनुपात है। स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 SoC है। गैलेक्सी ए12 में सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी है। इसमें 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Aadhar Card का दुरुप्रयोग करना पड़ सकता है भारी, लगाया जा सकता है एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना

Samsung Galaxy A13 के कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन Samsung Galaxy A12 की कीमत की बात करें तो 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 13,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 16,499 रुपये में आता है।