दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में एक नया फोन लाने के बारे में प्‍लान कर रही है। इस नए स्‍मार्टफोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह जनवरी या फरवरी 2022 में लॉन्‍च किया जा सकता है। लेकिन उससे पहले ही इसकी डिटेल्‍स लीक हो चुकी है। सैमसंग का यह दमदार फोन Samsung Galaxy A13 5G है, जिसमें 50MP कैमरा व 5000mAh की बैट्री होगी। इस फोन को बजट में लाया जाएगा। इसमें हाई प्रोसेसर के साथ ही कई नए फीचर भी मिल रहे हैं।

सैमसंग गैलेक्‍सी ए13 स्‍पेसिफिकेशन
इस स्‍मार्टफोन में आपको डबल सिम स्‍लॉट, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक, USB C टाइप पोर्ट दिया जाता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 द्वारा संचालित है। ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग में Samsung Galaxy A13 5G के चार अलग-अलग मॉडल नंबर बताए गए हैं। लिस्टिंग को सबसे पहले GSMArena ने स्पॉट किया था। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट और 4GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज विकल्पों के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: Indian Post की यह स्‍कीम आपको देगी बड़ा फायदा! डबल कर देती है पैसा, पर कैसे? समझें गणित

Samsung Galaxy A13 की कीमत
डिवाइस में 6.48-इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए13 रेंडर टिप वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 249 डॉलर (करीब 18,400 रुपये) हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी A13 5G रेंडर जो पहले ऑनलाइन सामने आए थे, उन्होंने डिवाइस को ब्लैक में दिखाया और सुझाव दिया कि डिवाइस अपने पूर्ववर्ती गैलेक्सी A12 की तुलना में एक नया डिज़ाइन पेश कर सकता है, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था। हालाकि अभी कंपनी ने इसे लेकर अभी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह सभी रिपोर्ट GSMArena अनुसार दी गई है।