रिलायंस ने अपनी Wind सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Reliance LYF Wind 3 पेश किया है। बुधवार 10 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले लाइफ विंड 3 के साथ जियो सिम भी मुफ्त मिलेगा। इसके जरिए आप रिलायंस जियो की कमर्शियल लॉन्चिंग तक अनलिमिटेड 4जी डेटा जैसे कई सुविधाएं इस्तेमाल कर सकेंगे।
रिलायंस लाइफ विंड 3 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की 720 पिक्सल वाली एचडी डिस्प्ले और 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
रिलायंस लाइफ विंड 3 स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5 प्वाइंट मल्टी टच फीचर और Asahi ग्लास से प्रोटेक्ट होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल को फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा एलईजी फ्लैश के साथ होगा जिसमें ऑटो फोकस, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, एचडीआर और पैनोरोमा जैसी फीचर्स होंगे। विंड 3 स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा, फोन में 4जी कनेक्टिविटी दी गई है, जो कि एक वक्त पर एक ही सिम में काम करेगी।
विंड 3 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसके साथ ही 4,199 रुपए वाला लाइफ फ्लेम 8 स्मार्टफोन भी पेश किया है। इस फोन में विंड 3 से थोड़े कम बेहतर स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। हालांकि इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। रिलायंस जियो 4जी सिम पाने के लिए सबसे आसान तरीका इन फोन्स को खरीदना है। इस सिम के जरिए आप रोमिंग में भी शानदार इंटरनेट स्पीड का लुत्फ ले सकेंगे।
Read Also: Reliance Jio सिम चाहिए तो ये रहा तरीका, मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग