रेडमी के स्मार्टफोन Redmi Note 5 की ओपन सेल चल रही है। मतलब इस सेल में से कई भी स्मार्टफोन खरीद सकता है। यह ओपन सेल http://www.flipkart.com पर चल रही है। इस सेल में से Redmi Note 5 खरीदने पर 9,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब कोई अपना पुराना फोन देकर नया Redmi Note 5 खरीद सकता है। अगर खरीददार को पुराने फोन के बदले 9,000 रुपए का डिस्काउंट मिल जाता है तो उसे Redmi Note 5 का 3GB रैम वाला वेरिएंट केवल 999 रुपए में पड़ेगा।
इसके 4GB रैम वाले वेरिएंट पर 11,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब पुराने फोन के बदले अगर 11,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल गया तो यह फोन भी केवल 999 रुपए में ही पड़ेगा। किस पुराने फोन को कितने रुपए में लिया जाएगा इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है। कीमत की बात करें तो Redmi Note 5 के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं इसके 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है।
Redmi Note 5 फीचर्स: रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच की फुल विजन डिस्प्ले दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट कैमरे के साथ भी LED फ्लैश लाइट दी गई है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में भी इससे अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है। वहीं इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसे 4 कलर वेरिएंट में सेल किया जाएगा। फोन को दमदार बनाने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ अल्ट्रा स्लिम केस भी फ्री मिल रहा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को 380 वोल्टेज तक की लाइट पर चार्ज किया जा सकता है।
Xiaomi के Redmi Note 5 Pro की आज (18 अप्रैल) सेल है। इस स्मार्टफोन की सेल केवल http://www.Flipkart.com पर की जाएगी। इसकी सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस फोन को खरीदने वालों को रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट से एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से मोबाइल खरीदने पर 5 फीसदी (अधिकतम 200 रुपए) का डिस्काउंट मिलेगा।