Xiaomi Republic Day 2018 Sale: Xiaomi के सबसे सस्ते स्मार्टफोन पर 1,500 रुपए तक की छूट दी जा रही है। यह छूट इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन खरीदने पर दी जा रही है। बिग बाजार में इस स्मार्टफोन को 5,499 रुपए में सेल किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को बिग बाजार से खरीदने पर 1,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। मोबाइल खरीदने के बाद यह कैशबैक बिग बाजार के ई वॉलेट फ्यूचर पे में फरवरी से जून के बीच क्रेडिट किया जाएगा। वहीं बिग बाजार से इसे खरीदने के बाद एक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी (अधिकतम 500 रुपए) का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। इसे खरीदने के बाद दोनों ऑफर मिलने पर यूजर को यह फोन केवल 3,999 रुपए में पड़ेगा।
आपको बता दें कि शियोमी की रिपब्लिक डे सेल चल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन समेत शियोमी की सभी एक्सेसरीज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह सेल 26 जनवरी तक चलेगी। सेल में से कुछ भी खरीदने के बाद मोबिक्विक से पेमेंट करने पर 30 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन खरीदने वालों को 3 महीने के लिए हंगामा प्ले सब्सक्रिप्शन और 12 महीने का हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। यह सेल शियोमी की वेबसाइट http://www.mi.com पर चल रही है।
सेल में Xiaomi Mi A1 को 13,999 रुपए में, Xiaomi Mi Mix 2 को 32,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। वहीं Mi Max 2 को 12,999 रुपए में और रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन 9,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। वहीं रेडमी 4 को 6,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Redmi Y1 को 8,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है जबकि रेडमी Y1 Lite 6,999 रुपए में सेल किया जा रहा है।
एक्सेसरीज की बात करें तो सेल में शियोमी के 20,000 mAh के mi पावर बैंक 2i को 1,499 रुपए और 10,000 mAH के mi पावर बैंक 2i को 799 रुपए में सेल किया जा रहा है। Mi बैंड-HRX एडिशन 1,299 रुपए, Mi इन-एयर हेडफोन बेसिक मैट 499 रुपए, mi कैप्सूल ईयरफोन 799 रुपए, mi इन-इयर हेडफोन प्रो एचडी 1,699 रुपए, mi ब्लूटुथ स्पीकर बेसिक 2 1,599 रुपए और mi हेडफोन कंफर्ट 2,299 रुपए में सेल किया जा रहा है। इसके साथ ही मोबाइल के चुनिंदा कवर्स पर भी 200 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।