Mi A2 Sale, Redmi 5a Sale Booking Online: Redmi के आज (16 अगस्त) दो स्मार्टफोन की सेल है। Redmi 5A की ऑनलाइन सेल http://www.flipkart.com और http://www.mi.com पर की जाएगी। वहीं Mi A2 की भी भारत में आज पहली सेल है। इसकी सेल www.amazon.com और http://www.mi.com पर की जाएगी। दोनों ही स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। सबसे पहले Redmi 5A की बात करते हैं, redmi 5A के ऑफर्स की बात करें तो इसके साथ इसे 200 रुपए महीने की किस्त पर खरीदने का ऑफर है। इसके अलावा इसे एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी अधिकतम 200 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा जियो यूजर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा।
Mi A2 की बात करें तो इसके 4GB रैम और 64GB इंटनरल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। वहीं 6GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। इस स्मार्टफोन के साथ साफ्ट कैश फ्री मिलेगा। इस स्मार्टफोन की फ्लैश सेल 16 अगस्त दोपहर 12 बजे से http://www.amazon.com और http://www.mi.com पर होगी। इसके साथ जियो यूजर्स को 2,200 कैशबैक और 4.5TB तक एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा।
यह एक स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल की तरफ से लगातार अपडेट्स मिलते रहेंगे। फीचर्स की बात करें तो Mi A2 में 5.99 इंच आईपीएस एलसीडी फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। Mi A2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। Xiaomi Mi A2 को पावर देने के लिए 3,010mAh की बैटरी दी गई है।
इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 20 मेगापिक्सल दिया गया है। वहीं इसमें दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके कैमरे में स्मार्टलेंस दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है। फोन के रियर और फ्रंट में HDR मोड दिया गया है। इसमें ओटोमेटिक HDR दिया गया है। फोन में AI पोर्टेट मोड भी दिया गया है। इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।