Realme U1 Price in India, Specifications, Features: Realme U1 को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme U1 Amazon India का एक्सक्लूसिव है। मतलब यह फोन सिर्फ अमेजन से ही खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Realme U1 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Helio P70 processor है। कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके एक वेरिएंट में 3GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32GB की है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसे एम्बिसियस ब्लैक, ब्रेव ब्लू और फैरी गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें सोनी का AMX 576 सेंसर दिया गया है। इससे कम रोशनी में भी अच्छी फोटो ली जा सकती है। इसमें हायब्रिड HDR मोड भी दिया गया है। इसके रियर में 13 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। इसमें स्लो मोशन वीडियो का फीचर भी दिया गया है।
इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। वहीं 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपए रखी गई है। इसकी सेल 5 दिसंबर से अमेजन पर शुरू होगी।
कंपनी ने हाई क्वालिटी के ईयरफोन भी लॉन्च किए हैं। इसमें 160 फीसदी ज्यादा बास है। इसमें मैगनेट वाला डिजाइन दिया गया है। इसे कैवलर फाइबर से बनाया गया है।
इसके रियर में 13 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। इसमें स्लो मोशन वीडियो का फीचर भी दिया गया है।
इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें सोनी का AMX 576 सेंसर दिया गया है। इससे कम रोशनी में भी अच्छी फोटो ली जा सकती है। इसमें हायब्रिड HDR मोड भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट होने की बात है जिससे बेहतर सेल्फी पोर्ट्रेट आएंगे। इसके अलावा इसका फेसियल अनलॉक फीचर भी अच्छा काम करेगा।
हैंडसेट में हीलियो P70 प्रोसेसर के साथ मल्टी-कोर एपीयू एज एआई प्रोसेसिंग भी दिया गया है। यह प्रोसेसर मीडियाटेक के न्यूरोपाइलट प्रोग्राम पर आधारित है जो बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए डिजाइन किया गया है।
रीयलमी की मानें तो AnTuTu बेंचमार्क V7 टेस्ट में बाकी दोनों की प्रोसेसर की तुलना में सर्वाधिक 145021 प्वाइंट मिले। स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर ने 115611 प्वाइंट हासिल किए और किरिन 710 प्रोसेसर ने 139974 प्वाइंट।
कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा आज तक मार्केट में मौजूद फोन्स के कैमरों से ज्यादा दमदार है। या यूं कहें कि इसका सेल्फी कैमरा दूसरे सभी फोन्स के कैमरे से बेहतर है।
Realme U1 के लॉन्च के साथ ही कंपनी के स्मार्टफोन्स की नई सीरिज लॉन्च हो जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन बहुत पावरफुल होगा। इसमें एक्युरेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिटेक्शन होगा।