Realme 2 Price in India, Real Me 2 Price in India, Oppo Realme 2 Price in India, Specs, Features: Realme 2 आज भारत में लॉन्च हो गया है। इसके बारे में हुए कई लीक्स इसके फीचर्स भी सामने आ चुके थे। इसके अलावा कंपनी ने टीजर भी जारी किया था। Realme 2 में iPhone X की तरह डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। Realme 2 फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है। Realme 1 अमेजन एक्सक्लूसिव है। Realme 2 ओप्पो के इस ब्रांड के तहत दूसरा मॉडल है। इस ब्रांड के तहत कंपनी सस्ते और प्रीमियम फीचर्स और लुक वाले स्मार्टफोन निकालती है।

इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए इसमें 4,230mAH की बैटरी दी गई है। इसे HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की तरफ से 4,200 रुपए तक का भी ऑफर है साथ ही 120GB एक्स्ट्रा डेटा का भी ऑफर है। इसमें स्मार्ट ड्राइविंग मोड दिया गया है। इसमें कॉल कस्टमाइजेशन का फीचर है इसके अलावा डू नोट डिस्टर्ब मोड दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Oppo Realme 2 भारत में लॉन्च, ऐसी डिस्प्ले के साथ अब तक का सबसे सस्ता है ये फोन

Live Blog

Realme 2 Price in India, Specs, Features Launch Live Updates: 

Highlights

    13:04 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India: ये हैं ऑफर

    इसे HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की तरफ से 4,200 रुपए तक का भी ऑफर है साथ ही 120GB एक्स्ट्रा डेटा का भी ऑफर है।

    13:01 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India

    कीमत की बात करें तो इसके 3GB/32GB 8,990, इसके अलावा इसके 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है।

    12:57 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India, फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा

    कंपनी ने Realme 2 के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। मतलब यह फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा।

    12:51 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India, देखिए कैसा है

    12:50 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India, स्मार्ट अनलॉक फीचर भी है

    इसमें स्मार्ट ड्राइविंग मोड दिया गया है। इसमें कॉल कस्टमाइजेशन का फीचर है इसके अलावा डू नोट डिस्टर्ब मोड दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें स्मार्ट अनलॉक फीचर दिया गया है।

    12:48 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India, दमदार है कैमरा

    इसकी इंटरनल मैमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें स्नैपड्रेगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगिपक्सल का है। इसके फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    12:46 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India, दमदार है बैटरी

    इसके रियर में डायमंड कट का बैक पैनल दिया गया है। इसमें 4,230 mAH बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें AI पावर मास्टर भी दिया गया है।

    12:44 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India, ये कलर मिलेंगे

    12:42 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India: होल्ड करने में होगा कंफर्टेबल

    यह फोन हाथ में होल्ड करने में काफी कंफर्डेबल होगा। इसमें 6.2 इच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 6.2 इंच की नॉच डिस्प्ले दी गई है।

    12:37 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India, लॉन्च इवेंट शुरू

    12:25 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India: मिल सकता है ये प्रोसेसर

    Realme 2 में 6GB तक की रैम और 128GB तक की इंटनरल मैमोरी का ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा यह MediaTek Helio P60 SoC प्रोसेसर के साथ भी आ सकता है।

    12:15 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India: मिल सकता है ये कैमरा फीचर

    रीयलमी 2 में डुअल रियर कैमरा मिलेगा वहीं रीयलमी 1 में सिंगल रियर कैमरा था। वहीं यह भी उम्मीद की जा रही है कि इसके कैमरा फीचर्स में भी कुछ इजाफा किया जाएगा और यह लो लाइट में भी अच्छी फोटो लेने में सक्षम हो सकेगा।

    12:08 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India, मिल सकता है फेस अनलॉक फीचर

    इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें स्नेपड्रेगन 450 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है, लेकिन यह भी उम्मीद की जा रही है कि इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मिल सकता है।

    12:04 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India: Oreo 8.1 पर चलेगा

    इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8.1 पर काम करेगा।

    12:04 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India: Oreo 8.1 पर चलेगा

    इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8.1 पर काम करेगा।

    11:42 (IST)28 Aug 2018
    Realme 2 Price in India: खास होगा फोन

    उम्मीद की जा रही है कि यह फोन 10 हजार रुपए से भी कम कीमत वाला हो सकता है। इस स्मार्टफोन का बैक पैनल डायमंड डिजाइन में मिलने वाला है। कंपनी का कहना है कि यह अपनी तरह का पहला फोन होगा जिसमें नॉच डिस्प्ले मिलेगी।