Oppo F9 Pro Price in India, Specifications, Features Launch: Oppo F9 Pro भारत में आज (21 अगस्त) लॉन्च हो गया है। Oppo F9 के खास फीचर्स में इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप, ग्रेडिएंट फिनिश के साथ स्लीक डिजाइन और VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट है। Oppo F9 Pro कुछ दिन पहले वियतनाम में लॉन्च हुआ Oppo F9 हो सकता है। Oppo F9 को भारत में 3 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिस सनराइज रेड, ब्लू और स्टारी पर्पल हो सकते हैं। अगर कीमत की बात करें तो यह करीब 23,500 रुपए का हो सकता है।
फोन में Apple के iPhone X जैसी डिस्प्ले मिल सकती है। फुल एचडी प्लस के साथ इसकी डिस्प्ले 6.3 इंच की है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल का है। स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है। वहीं, फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Nokia 6.1 Plus Price in India, Specs, Launch Live Updates
इसके दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों ही वेरिएंट ओरियो 8.1 पर काम करेंगे। Oppo F9 Pro को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर ऑफर मिलेगा।
oppo F9 Pro के 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपए रखी गई है। इसके अलावा इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपए रखी गई है।
इसमें 6GB की रैम दी गई है। इसके साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में मैमोरी कार्ड और सिम के लिए अलग अलग स्लॉट दिए गए हैं। यूजर दो सिम कार्ड और एक मैमोरी कार्ड का इस्तेमाल एक साथ कर सकेंगे।
oppo f9 pro में मीडियाटेक हीलियो P60 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जो कि ARM मेल-G72 के साथ दिया गया है। इससे फोन की स्पीड अच्छी रहेगी और गेमिंग के दौरान फोन हैंग नहीं होगा।
फोन को भी खास कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। मतलब इस स्मार्टफोन का लुक और फोन्स से अलग होगा। इसे ग्रडिएंट कलर्स में खरीदा जा सकेगा। सनराइज रेड, स्टारी परपल, ट्राइलाइट ब्लू।
इस स्मार्टफोन में फोन की चार्जिंग के लिए खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी चार्जिंग के भी मोड दिए गए हैं। इसका चार्जर भी और फोन से अलग होगा।
Oppo F9 Pro में पिछले हिस्से पर एफ/1.85 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/1.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo F9 Pro लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी। इसे सनराइज रेड, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल रंग में खरीदा जा सकेगा।
Oppo F9 Pro में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच होगा। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के राइट साइड में पावर बटन और लेफ्ट साइड में आवाज बढ़ाने और कम करने के बटन दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी की बात करें तो oppo F9 Pro में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक आदि कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को गूगल के आने वाले एंड्रॉयड अपडेट्स भी मिलते रहेंगे।
फोन की कीमत के बारे में बात करें तो वियतनाम में फोन की कीमत 7,690,000 वियतनामी डॉलर यानी 23,200 भारतीय रुपये रखी गई है। यह इस फोन की शुरूआती कीमत है। कंपनी इसके दो वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। दोनों ही वेरिएंट रैम और इंटरनल मैमोरी के आधार पर अलग होंगे। बाकी दूसरे फीचर्स एक जैसे होंगे।
यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने कलर ओपरेटिंग सिस्टम के 5.2 वर्जन पर काम करेगा। मतलब इसका ऑपरेटिंग सिस्टम भी एंड्रॉयड ही होगा। फोन के दूसरे हार्डवेयर भी पावरफुल दिए गए हैं।
Oppo F9 को पावर देने के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी VOOC चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। इससे फोन को 5 मिनट में इतना चार्ज किया जा सकता है कि 2 घंटे तक बात हो जाए।
Oppo F9 प्रो के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इसके कैमरे में पोट्रेट मोड, HDR मोड, आर्टिफिशल इंटेलिजेंश (AI), AI ब्यूटिफिकेशन 2.1, AR स्ट्राइकर्स और स्लो मोशन वीडियो मोड दिया गया है।
Oppo F9 Pro में 128GB का भी वेरिएंट आएगा। इसमें 6GB की रैम हो सकती है। इसके दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Oppo F9 Pro में 4GB की रैम मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें मीडियाटेक हीलियो P60 SoC प्रोसेसर मिल सकता है। जो कि ARM मेल-G72 के साथ आ सकता है। इससे फोन की स्पीड अच्छी रहेगी और गेमिंग के दौरान फोन हैंग नहीं होगा।
Oppo F9 की सबसे खास बात इसमें दी गई चार्जिंग की सुविधा है। इसमें VOOC चार्जिंग फीचर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 5 मिनट चार्ज करने के बाद इससे 2 घंटे तक बात की जा सकती है।