Nokia 8.1 Price in India, Specifications, Features Launch : लंबे इंतजार के बाद नोकिया 8.1 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नोकिया के इस सेट को कंपनी ने 26,999 रुपये में लॉन्च किया है। इस फोन को 21 दिसंबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइड एमोजन और नोकिया.कॉम से खरीदा जा सकता है।  इस फोन का काफी दिनों से लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एचएमडी ग्लोबल ने दुबई में नोकिया 8.1 को 399 युरो के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था और अब भारत में इसे करीब 27000 रुपए के साथ लॉन्च किया है। भारत में इस सेलफोन को ऑनलाइन साइट से आसानी से खरीदा जा सकता है। कुछ महीनों पहले ही इस फोन को चीन में Nokia X7 के नाम से लॉन्च किया जा चुका है। चीन में इस फोन ने काफी कम समय में ही काफी पॉपुलेरैटी बटोर ली थी।

फीचर्स की बात करें तो फोन में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध होगा। फोन लॉन्चिंग के साथ ही रिटेल स्टोर और नोकिया की वेबसाइट पर इसकी प्री-बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। फोन की बैटरी 3,500 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि इस फुल बैटरी होने पर इससे 22 घंटे तक बात किया जा सकता है। वहीं 11 घंटे तक वीडियो प्लेबैक की बात भी कही गई है।