मोटोरोला ने 5000mAh बैटरी वाला मिड रेंज फोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम मोटो वन पावर है। इसमें 6.2 इंच मैक्स विजन विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा है। साथ ही Qualcomm Snapdragon 636 octa-core प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम, 5,000mAh बैटरी है। इसकी कीमत 14,999 (लॉन्च के समय कीमत 15,999) रुपये है। यह फोन गूगल एंड्रॉयड वन पर काम करता है। इस फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। साथ ही इसमें 64 जीबी इनबिल्ट इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरीए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही फोन में दो सिम कार्ड तथा एक माइक्रोएसडी कार्ड के लिए जगह दी गई है।

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तों मोटो वन पावर 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/एजीपीएस, यूएसबी टाईप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। साथ ही फिंगर प्रिंट सेंसर भी है, जिसमें मोटो का लोगो दिया गया है। इस फोन की एक खूबी यह भी है कि इसमें टर्बोपावर चार्जर है, जिससे 15 मिनट फोन चार्ज करने के बाद करीब 6 घंटे तक चलने का दावा किया जाता है। कंपनी के अनुसार, फोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी करीब 2 दिनों तक चलती है।

मोटो वन पावर का कैमरा भी कई फीचर्स से लैस है। 16 मेगापिक्सल का कैमरा अपर्चर एफ/1.8 के साथ है। वहीं, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसमें सेल्फी पोट्रेट, प्रोफेशनल मोड, ऑटो एचडीआर तथा सेल्फी ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।