Micromax के सब ब्रांड YU ने अपना एक और स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने सस्ते शानदार फीचर्स के साथ इस स्मार्टफोन को पेश किया है। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAH की दमदार बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा। मतलब इसे ऑनलाइन केवल फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें फुल विजन के साथ 18:9 रेशियो वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्ड्ज का क्वाड कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को चारकोल ग्रे, इलेक्ट्रिक ब्लू और रोज गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल 6 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 2GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 16GB की है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है। कैमरे की बात करें तो Micromax Yu Ace में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करेगा।

कंपनी ने वादा किया है कि नवंबर से इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 9 पाई का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5,999 रुपए है। Flipkart से इस स्मार्टफोन को EMI पर खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को डेबिट और क्रेडिट कार्ड से नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G वोल्ट नेटवर्क दिया। इसके अलावा ब्लूटुथ, वाई फाई, 3.5mm का हैडफोन जैक भी दिया गया है।