माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज का नया फैबलेट मेगा 2 को मंगलवार को लांच कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6 इंच की डिस्प्ले और 3,000 एमएच की बैटरी है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,999 रुपए रखी है। कंपनी ने इस फोन में 1.3 Ghz का क्वाड-कोर प्रोसेसर लगाया है। फोन में 1 जीबी रेम है वहीं फोन की इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के लगाकर 32 जीबी तक बढाया जा सकता है।

फोन के ऑपेरटिंग सिस्टम की बात करे तो यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा। फोन में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 4G, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई जैसे सभी कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। इससे पहले हाल ही में माइक्रोमैक्स दो बजट स्मार्टफोन कैनवस 6 और कैनवस 6 प्रो लॉन्च कर चुकी है।