Mi A2 Price in India, Specifications, Features, Launch Live Stream: Xiaomi भारत में आज (8 अगस्त) अपना स्मार्टफोन Mi A2 लॉन्च करने जा रहा है। सबसे खास बात कि यह स्मार्टफोन अमेजन एक्सक्लूसिव होगा। मतलब लॉन्च होने के बाद इसे केवल http://www.amazon.com और Mi.com से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को शाम को 4 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। भारत में Xiaomi Mi A2 का 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट नहीं लाया जाएगा। Mi A2 की लाइव लॉन्चिंग आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mi.com पर देख सकते हैं। यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोजेक्ट के तहत आएगा। मतलब यह एक स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन को गूगल की तरफ से लगातार अपडेट मिलते रहेंगे। यहां क्लिक करके आप इसकी लाइव लॉन्चिंग देख सकते हैं।

कीमत Xiaomi Mi A2: Xiaomi Mi A2 की भारत में कीमत का खुलासा तो बुधवार को लॉन्च इवेंट में ही होगा। इंटरनेशनल मार्केट में Xiaomi Mi A2 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल को 279 यूरो (करीब 22,500 रुपये) में बेचा जाता है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सबसे पावरफुल वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (करीब 28,100 रुपये) रखी गई है।

Xiaomi Mi A2 फीचर्स: Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो है। डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। Xiaomi mi A2 में डुअल सिम और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी 128GB होगी। फोटोग्राफी के लिए ये AI के साथ आएगा। Mi A2 में AI से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं रियर में डुअल कैमरा सेटअप है। इनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और एक 20 मेगापिक्सल का है।