स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी m-tech ने अपना सस्ता स्मार्टफोन Eros Smart लॉन्च कर दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है। इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और शॉपक्लूज से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसे कंपनी ने रोज गोल्ड, गोल्ड, ब्लैक और कॉफी कलर में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4,799 रुपए रखी गई है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की HD आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन में 1GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 8GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2,400mAH की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G वोल्ट सपोर्ट नेटवर्क दिया गया है। इसके अलावा इसमें वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, एफएम रेडियो और डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।
रेडमी 5A की बात करें तो इसके 2GB रैम वाले मॉडल की कीमत 5,999 रुपए है। इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया गै। इसको पावर देने के लिए इसमें 3,000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडबाय टाइम 8 दिन का है।
Nokia 1 की बात करें तो कंपनी ने इसे 5,499 रुपए में लॉन्च किया है। यह गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8.0 पर काम करता है। इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम दी गई है। इसके अलावा इमसें 8GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्लस का फ्रंट कैमरा दिया गया है।