रिलायंस जियो लगातार ऑफर्स दे रही है। अब जियो ने एयरटेल को टक्कर देने के लिए एक शानदार ऑफर निकाला है। यह ऑफर जियो Lyf अपने दो हैंडसेट के साथ दे रही है। इस ऑफर के तहत रिलायंस जियो के Lyf C459 और Lyf C451 स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं। रिलायंस जियो के लाइफ सी 459 की कीमत 4,699 और लाइफ सी 451 की कीमत 4,999 रुपये है। अब बात करते हैं ऑफर की, इन दोनों ही फोन्स के साथ जियो की 99 रुपये की प्राइम मेंबरशिप फ्री दी जा रही है। इसके अलावा इसके साथ 399 रुपये का जियो धन धना धन ऑफर भी फ्री दिया जा रहा है। धन धना धन ऑफर की वैधता 84 दिन की है।

84 दिन बाद हर महीने कम से कम 149 रुपये का रिचार्ज कराने पर 5GB डेटा फ्री मिलेगा। फ्री डेटा 9 महीने तक मिलेगा। इस तरह 9 महीने में 1809 रुपये का डेटा फ्री मिल जाएगा। अगर सब कुछ जोड़कर देखा जाए तो इन दोनों फोन्स के साथ 2,309 रुपये का ऑफर मिल रहा है। मतलब ऑफर के बाद देखें तो 4,699 रुपये का फोन 2,399 रुपये में पड़ेगा और 4,999 रुपये का फोन 2,692 रुपये में पड़ेगा। इस तरह देखा जाए तो लगभग 50 फीसदी तक का कैशबैक मिल रहा है।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने अपना 4जी फीचर फोन लॉन्च किया था। इस फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हुई थी। कंपनी को फोन की प्री बुकिंग शुरू करने के 48 घंटे के भीतर ही बंद करनी पड़ गई थी। कंपनी के मुताबिक इस फोन की प्री बुकिंग बहुत ज्यादा हो गई थी इसलिए प्री बुकिंग बंद करनी पड़ी। अभी कंपनी फोन की डिलीवरी कर रही है। जियो ने अपने इस फोन को फ्री में दे रही है। इसके लिए जियो को 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी है। यह सिक्योरिटी मनी जियो 3 साल बाद फोन वापस करने पर यूजर को वापस कर देगी। हालांकि इसके लिए हर साल फोन में कम से कम 1,500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, तभी कंपनी फोन की पूरी सिक्योरिटी मनी वापस देगी।