Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone vs BSNL Prepaid Recharge Plans: एक समय ऐसा कि मोबाइल फोन का उपयोग काफी खर्चीला था। फोन करने के साथ-साथ फोन उठाने के पैसे लगते थे। धीरे-धीरे समय बदला। बाजार में कई कंपनियां आयी। पहले फोन उठाने के पैसे लगने बंद हुए। कॉल की दरें कम की गई। उसके बाद अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई। पहले एक मोबाइल यजूर 512 एमबी डेटा में पूरा महीना गुजार लेते थे, आज उन्हें 2 जीबी तक डेटा प्रतिदिन मिल रहा है। आज आलम यह है कि कंपनियां आज एक से बढ़कर एक ऑफर ग्राहकों को दे रही है। इस प्रतिस्पर्द्धा की दौड़ में सबसे अधिक फायदा मोबाइल यूजर्स को हुआ है। उन्हें कम पैसे में अधिक से अधिक सर्विस मिल रही है।

भारत में तीन टॉप टेलिकॉम कंपनियां हैं- एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन। तीन कंपनियां अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए लगातार एक से बढ़कर एक ऑफर पेश कर रही है। नए ग्राहकों को आकर्षित करने के उद्देशय से सस्ती सेवाएं दी जा रही है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को यह तय करना मुश्किल हो रहा है कि वे किस कंपनी का प्लान चुनें। आज हम आपको बता रहे हैं एयरटेल, जियो और वोडाफोन कंपनी के 300 रुपये तक के रिचार्ज प्लान्स के बारे में। हालांकि, अलग-अलग सर्किल में ये प्लान बदल जाते हैं।

वोडाफोन: वोडाफोन इंडिया ने 279 रुपये की कीमत वाली प्लान पेश की है। इसकी वैधता 84 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के साथ 4 जीबी 3जी/4जी डेटा और फ्री एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। वोडाफोन ने 255 रुपये का भी एक प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 2 जीबी 3जी/4जी डेटा प्रतिदिन 28 दिनों तक मिलते हैं। इसके साथ ही 209 रुपये और 199 रुपये का भी रिचार्ज प्लान है, जिसमें क्रमश: 1.5 जीबी और 1.4 जीबी डेटा प्रतिदिन यूजर्स को दिए जाते हैं। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

भारती एयरटेल: एयरटेल ने वोडाफोन के 279 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के उद्देशय से 289 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। वहीं, 48 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में 1 जीबी डेटा दिया जाता है। इसी तरह एयरटेल का 249 रुपये का प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 2 जीबी डेटा प्रतिदिन 28 दिनों के लिए मिलता है। वहीं, एक प्रीपेड प्लान 199 रुपये कीमत का भी है, जिसमें 1.4 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है।

रिलायंस जियो: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर पेश किए हैं। रिलायंस के 149 रुपये वाले प्लान के तहत 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। वहीं, 300 रुपये के नीचे जियो ने 19 रुपये, 52 रुपये, 98 रुपये, 149 रुपये, 198 रुपये और 299 रुपये का प्लान पेश किया है। सभी की वैधता अलग-अलग दिनों की है।