Airtel: जियो के बाद अब एयरटेल ने भी अपना सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है। अब एयरटेल ने रोजाना 1GB हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का प्लान 50 रुपए सस्ता कर दिया है। अब एयरटेल के 149 रुपए के प्लान में यूजर को रोजाना 1GB हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही इस प्लान में अब रोजाना 100 मैसेज भी मिलेंगे। इसके अलावा जियो के एयरटेल ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। यह प्लान दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक आंध्र प्रदेश के लिए है। आपको बता दें कि जियो ने भी अपने 149 रुपए के प्लान को सस्ता कर दिया है। जियो के 149 रुपए के प्लान में कल (26 जनवरी) से रोजाना हाई स्पीड का 1.5GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। साथ ही इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इस प्लान में कुल 42GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
आपको बता दें कि सबसे पहले एयरटेल ने ही अपने प्लान्स में डेटा की लिमिट को बढ़ाया था। कंपनी ने अपने रोजाना 1GB डेटा वाले सभी प्लान्स में डेटा की लिमिट को बढ़ाकर 1.4 कर दिया था। इसके बाद जियो ने भी अपने प्लान्स में डेटा की लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया और आज (25 जनवरी) आइडिया ने भी अपने कई प्लान्स में डेटा की लिमिट 40% बढ़ा दी है।
Airtel के 199 रुपए के प्लान में यूजर्स को अब रोजाना 1.4GB हाई स्पीड डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा कंपनी के 448 रुपए के प्लान में यूजर्स को अब रोजाना 1.4GB डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 82 दिन की है। मतलब इस प्लान में कुल 114.8GB डेटा मिलेगा। एयरटेल के 509 रुपए के रिचार्ज में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1.4 GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 90 दिन की है। मतलब इस प्लान में कुल 126GB डेटा दिया जा रहा है। एयरटेल के सभी इन प्लान्स में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS भी दिए जा रहे हैं।